19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

12 वीं जीव विज्ञान समूह में लवकुशनगर के किसान के बेटे विकास द्विवेदी ने किया प्रदेश में टॉप

डॉक्टर बनान चाहते है द्विवेदी, मेहनत व लगन से पढ़ाई और सोशल मीडिया के सदुपयोग की दी सलाहदसवीं में जिले के 12 बच्चे टॉप टेन में शामिल, 12 वीं में 1६ बच्चों ने बनाई टॉप टेन में जगह

Google source verification

छतरपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए। 12वीं बायोलॉजी में लवकुशनगर के विकास द्विवेदी 98.2 प्रतिशत अंको के साथ टॉप किया है। वहीं, 15 अन्य बच्चों ने भी स्टेट मेरिट में जगह बनाई है। वहीं, दसंवी में आस्था सिंह राजपूत ने स्टेट मेरिट में तीसरा स्थान पाया है। जबकि जिले के 12 छात्र-छात्राओं ने स्टेट मेरिट में स्थान हासिल किया है।

विकास द्विेदी ने मारी बाजी
लवकुशनगर के विज्ञान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र विकास द्विेदी ने 12वीं जीव विज्ञान समूह में स्टेट में पहला स्थान हासिल किया है। विकास को 491 नंबर मिले हैं। वहीं, लिटिल एंजिल हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा साक्षी गुप्ता पिता भागवत गुप्ता ने 481 अंकों के साथ स्टेट मेरिट में पांचवा स्थान हासिल किया है।

12 वीं कला संकाय में इन्होंने बनाई टॉप टेन में जगह
12वीं कला संकाय में विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरपालपुर की सायमा खान पिता मोहम्मद हाफिज ने 482 अंकों के साथ प्रदेश में छठवां और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 की छात्रा आस्था पटेल पिता नवलकिशोर पटेल ने 481 अंक के साथ प्रदेश में सातंवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुराहो की छात्रा मुस्कान तिवारी पिता राममूर्ति तिवारी ने 478 अंके के सात दसवां स्थान हासिल किया है।

गणित समूह में छतरपुर के छात्रों ने पाया मेरिट में स्थान
12वीं गणित समूह में रानी दुर्गावती हायरसेकंडरी स्कूल की पूर्णिमा पांचाल पिता हीरालाल पंाचाल ने 484 अंको के साथ प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के छात्र हेमंत पटेल पिता रामकिशोर पटेल ने 483 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल किया है। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव के वेदांत पटेरिया पिता ललित कुमार पटेरिया ने 481 अंकों के साथ और उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के प्रिंस मिश्रा पिता भगवती मिश्रा 481 अंको के साथ स्टेट मेरिट में सातंवा स्थान पाया है। वहीं, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के रवि नारायण त्रिपाठी पिता देवी प्रसाद त्रिपाठी ने 480 अंक के साथ आठवां और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवां के शिवम वर्मा पिता करन वर्मा 479 अंक व उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 तृप्ती शिवहरे पिता बाबूलाल शिवहरे ने नौंवा स्थान हासिल किया है। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतरपुर की स्नेहा राजपूत पिता प्रेम सिंह राजूपत 478 अंक, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 की खुशी गुप्ता पिता अभिषेक गुप्ता 478, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 हर्ष गोस्वामी पिता राजेश गोस्वामी 478 अंक के साथ प्रदेश की मेरिट में दसवें स्थान पर आए हैं।

गृह विज्ञान की मेरिट में छात्रा तीसरे स्थान पर
ललित कला गृह विज्ञान में बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव की छात्रा साधाना राजपूत पिता जमुना राजपूत ने 453 अंकों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, 12 वीं कॉमर्स संकाय व कृषि संकाय में जिले से एक भी छात्र-छात्रा स्टेट मेरिट में जगह नहीं बना सका है।

दसवीं की मेरिट में इन्होंने बनाई जगह
बड़ामलहरा सरस्वती हायर सेकंडरी की छात्रा आस्था सिंह राजपूत पिता राजेन्द्र सिंह ने 492 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, बीएस ज्ञानस्थली पब्लिक हाइ सेकंडरी स्कूल छतरपुर के श्रेयंका सिंह परिहार पिता मनोहर सिंह परिहार ने 489 अंकों के साथ प्रदेश में छठवा ंस्थान पाया है। सरस्वती उच्चतर माध्यिमक विद्यालय छतरपुर के रमन राजपूत पिता भुमानीदीन राजपूत ने 488 अंकों और विज्ञान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के जागेश चौरसिया पिता अंबिका चौरसिया ने 488 अंको के साथ प्रदेश में सातवां स्थान पाया है। शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा की छात्रा अनुष्का जैन पिता पवन जैन ने 487 अंकों, शासकीय हाईस्कूल निवारी की छात्रा संजना नायक पिता मनीष नायक 487 अंक, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के छात्र अर्पित साहू पिता शंकरदीन साहू 487 अंकों और उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के छात्र वैभव अवस्थी पिता उमाशंकर अवस्थी ने 487 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट में आठवां स्थान पाया है। हायर सेकंडरी स्कूल पनौठा के सौरभ प्रजापति पिता आत्माराम प्रजापति 486 अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट में नवें स्थान पर आए हैं। वहीं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के अभय दुबे पिता रामाशंकर दुबे 485 अंकों व हायरसेकंडरी बड़ामलहरा के शिवनारायण पांडेय पिता संतोष पांडेय 485 अंकों और ज्ञानभारती हायरसेंकडरी स्कूल लवकुशनगर की छात्रा उजाला सिंह परिहार पिता जयंत सिंह परिहार ने दसवां स्थान हासिल किया है।

डॉक्टर बनना चाहते है 12वीं दसवीं के टॉपर
12वीं विज्ञान में प्रदेश में टॉप करने वाले विकास द्विेदी किसान के बेटे हैं। उन्होंने मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई और गुरुजनों व माता-पिता के मार्गदर्शन को सफलता का आधार बताया है। विकास डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के सदुपयोग करने की सलाह दी है। वहीं दसवीं में प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाले जागेश का कहना है कि सफलता के लिए लगन से पढ़ाई जरूरी है। जागेश इंजीनियर बनना चाहते हैं। दसवीं में टॉप थ्री में जगह बनाने वाली आस्था राजपूत डॉक्टर बनना चाहती है। नीट 2025 का लक्ष्य लेकर आस्था ने कोटा में पढ़ाई भी शुरु कर दी है। आस्था की माता सुनीता राजपूत माध्यमिक शाला बड़ामलहरा में प्रधान अध्यापिका है। जिनकी प्रेरणा से आस्था ने लगन से पढ़ाई की और सफलता हासिल की है।


टॉपर्स बोले- सोशल मीडिया का समुचित उपयोग जरूरी
दसवीं में स्टेट मेरिट में आठवां स्थान पाने वाले वैभव अवस्थी आइएएस बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सफलता के लिए रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई जरूरी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया से समुचित दूसरी रखना जरूरी है। सोशल मीडिया पर मौजूद केवल काम की चीजें लेना चाहिए। दसवीं में आठवां स्थान पाने वाले अर्पित साहू का कहना है कि माता पिता की प्रेरणा व मेहनत से पढ़ाई करने से सफलता मिली है। वे आर्टिस्ट बनना चाहते हैं। 12वीं मैथ में प्रदेश में पांचवा स्थान पाने वाले हेमंत पटेल आइएस बनकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं। उन्होंने सफलता के लिए रोजाना 5 से 6 घंटे की पढ़ाई और माता-पिता व शिक्षकों के मार्गदर्शन को श्रेय दिया है। 12वीं मैथ्स में स्टेट मेरिट में दसवां स्थान पाने वाली खुशी गुप्ता इंजीनियर बनना चाहती है। रिजल्ट का क्रेडिट उन्होंने शिक्षकों व माता-पिता को देते हुए रोजाना पढ़ाई को सफलता के लिए जरूरी बताया।

ये रहा जिले का ओवर ऑल रिजल्ट
दोनों परीक्षाओं की प्रदेश की मैरिट सूची में जिले के 28 विद्यार्थियों ने स्थान हासिल किया है। इस वर्ष जिले के 69 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में 24870 छात्र सम्मिलित हुए। गुरुवार को 24535 छात्रों को परिणाम घोषित किया गया। जिनमें से 10094 प्रथम श्रेणी में, 3606 द्वितीय श्रेणी में तथा 63 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। पूरक प्राप्त परीक्षार्थियों की संख्या 3789 रही। नियमित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 59.94 है। इसमें बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 56.54 तथा बालिकाओं का प्रतिशत 63.83 रहा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परिणाम 16.84 प्रतिशत रहा। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में 16 बच्चों ने अपनी जगह बनाई है जिसमें 8 छात्र उत्कृष्ट विद्यालय छतरपुर के है।
हाई स्कूल परीक्षा 2023 के घोषित नतीजों में प्रदेश के मैरिट सूची में जिले के 12 छात्रों ने स्थान हासिल किया है। इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा जिले के 72 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई थी। इस परीक्षा में जिले के विभिन्न स्कूलों के 24859 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। गुरुवार को 24858 छात्रों को परिणाम घोषित किया गया। जिनमें से 11814 प्रथम श्रेणी में, 5315 द्वितीय श्रेणी में तथा 76 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। पूरक प्राप्त परीक्षार्थियों की संख्या 2349 रही। नियमित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 69.21 रहा। इसमें बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 67.32 तथा बालिकाओं का प्रतिशत 71.37 रहा। हाई स्कूल परीक्षा में स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परिणाम 19.21 प्रतिशत रहा। स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित 3681 परीक्षार्थियों में से 707 छात्र ही उत्तीर्ण हुए।

दसवीं की जिले की मेरिट में इन्होंने बनाई जगह
दसवीं की जिले की मेरिट में 22 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक के सुमेश कुमार पटेल पिता दीनदयाल पटेल 484 अंक, राष्ट्रीय हाईस्कूल नौगांव के मनीष घोष पिता दशरथ घोष 484, विवेकानंद हायर सेकंडरी हरपालपुर के प्रांजल कुशवाहा पिता कैलाश कुशवाहा 484 अंक, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 की वंशिका गुप्ता 484 अंक के साथ जिले में पहले स्थान पर आए हैं। वहीं, 483 अंकों के साथ सरस्वती स्कूल छतरपुर की अंशिका गंगेले पिता कमलेश गंगेल, बालक हायर सेकंडरी राजगनर के अनिकेत विश्वकर्मा पिता रमेश, हायर सेंकडरी स्कूल बिजावर की झलक मिश्रा पिता सुनील दत्त मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 मयंक कुशवाहा पिता मोहन कुशवाहा, उत्कृष्ट विद्यालय की प्रियंका पाल पिता जगन्नाथ ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 11 छात्र-छात्राओं ने 482 अंकों के साथ जिले की मेरिट में तीसरा स्थान हासिल किया है।

12वीं की जिले की मेरिट

स्कूल का नाम छात्र-छात्रा का नाम पिता का नाम प्रतिशत
उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 राज प्रजापति रामप्रसाद प्रजापति 95.40
शासकीय हायर सकेंडरी, खजुराहो ओजस्वनी मिश्रा मनोज मिश्रा 95.20
नारायण पब्लिक स्कूल,हरपालपुर सोम्या चतुर्वेदी राजेश चतुर्वेदी 95.20
बालिका हायर सेकंडरी, घुवारा मानसी सोनी हरी प्रसाद सोनी 95
उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 नितिन विश्वकर्मा रामसंजीवन 95
बुंदेलखंड हायर सेकंडरी प्रफुल्ल नायक प्रशांत कुमार 95

फैक्ट फाइल
12वीं रिजल्ट – 56.09 प्रतिशत
10वीं रिजल्ट- 69.21 प्रतिशत