
Chhatarpur
नौगांव। नौगांव थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी अंतर्गत चौखड़ा गांव में बीती रात करीब बुलेरो वाहन से पहुंचे हमलावरों ने खेत की रखवाली कर रहे दो भाइयों को बंधक बना लिया। दोनों को बुलेरों से जबरन उठाकर ले गए। इस दौरान एक भाई की लाठी-डंडों से पीटने के बाद कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। आरोपी दूसरे भाई को भी रात भर बंधक बनाए रहे और उसकी भी जमकर पिटाई की। जिससे वह बेहोश हो गया। शनिवार की सुबह 11 बजे आरोपी उसे मानपुरा हार के पास छोड़ कर फरार हो गए। दोपहर के समय वह किसी तरह घर पहुंचा। जहां उसने घटना से परिजनों को अवगत कराया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही शिकायती आवेदन के आधार पर १५ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लुगासी चौकी अंतर्गत ग्राम चौखड़ा निवासी श्रीपत यादव (६५) पिता हरप्रसाद यादव व उसका बड़ा भाई कृपाराम यादव शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घर से खाना खाकर खेत की रखवाली के लिए गए थे। खेत पहुंचने पर कृपाराम अपने खेत पर चला गया। जबकि पास में ही स्थित खेत में श्रीपथ रखवाली को पहुंचा। तभी रात करीब नौ से दस बजे के बीच एक बुलेरो गाड़ी से कुछ लोग आए और श्रीपथ व कृपाराम को खेत से उठाकर जबरन बुलेरो में बैठा लिया और लुगासी मौजा के रमना जंगल में ले गए। जहां पर कृपा राम के सीने में कट्टा अड़ा दिया गया।
जबकि अन्य आरोपी श्रीपथ यादव के ऊपर कुल्हाड़ी, फरसा व डंडों से प्रहार करने लगे। इस दौरान लहूलुहान होकर वहीं ढेर हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। श्रीपथ की हत्या के बाद आरोपी कृपाराम जमकर मारपीट करते रहे। उसे रातभर बंधन बनाए रखा गया और रात भर उसकी पिटाई की। इसके बाद शनिवार की सुबह ११ उसे मानपुरा हार में छोड़ दिया गया। कृपा राम का कहना है कि पिटाई के कारण बेहोश हो गया था। किसी तरह दोपहर को वह घर पहुंचा। इसके बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी। साथ ही पुलिस को भी मामले से अवगत कराया। तब नौगांव थाना प्रभारी विनायक शुक्ल पुलिस अमले के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौका-मुआयना किया। खून से लथपथ पड़े शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।
मृतक की नातिन को भगा ले गया था आरोपी, तभी से है विवाद
शनिवार की सुबह दोपहर दो बजे कृपाराम ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों ने मेरे भाई की कुल्हाड़ी व लाठियों से मारपीट कर हत्या दी और मुझे बंधक बना कर ले गए थे। जब मुझे मानपुरा के खेत के पास छोड़ा गया। कृपाराम की सूचना पर मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां कृपा राम के बयान दर्ज किए। कृपा राम ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मेरी नातिन को मझगुवां निवासी रवि यादव भगा ले गया था। तभी से रवि के परिवार से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात बुलेरो से अशोक यादव, सोना यादव, मूलचंद्र यादव, जाली यादव, नरेंद्र यादव, रवि यादव, मैयादीन यादव, जज्जू यादव, रतन यादव, देवेंंद्र यादव, भरत, मनमोहन, रज्जू, जयपाल, नपुल सहित १५ लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या की है। साथ ही मुझे भी रात भर बंधक बनाए रखा और मारपीट की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने 15 आरोपियों के खिलाफ धारा १४७, १४८, ३०२, ३४ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों में अशोक यादव ढिलपुरा पंचायत की सरपंच का पति है।
मृतक के भाई की शिकायत पर १५ लोगों के खिलाफ शनिवार की शाम हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा
विनायक शुक्ल, थाना प्रभारी नौगांव
Published on:
04 Mar 2018 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
