19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका हरित प्रदेश: सिंघाड़ी नदी के किनारे चलाया वृहद पौधारोपण अभियान, हरियाली के साथ दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरित प्रदेश अभियान के तहत संगम सेवालय द्वारा रविवार को सिंघाड़ी नदी के किनारे पौधारोपण किया गया। इस अभियान में नीम, आँवला, कदम, रेन ट्री और कनेर जैसे छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
harit pradesh

हरित पट्टी में बदलने का संकल्प

छतरपुर. पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरित प्रदेश अभियान के तहत संगम सेवालय द्वारा रविवार को सिंघाड़ी नदी के किनारे पौधारोपण किया गया। इस अभियान में नीम, आँवला, कदम, रेन ट्री और कनेर जैसे छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण स्थल को नगर पालिका छतरपुर द्वारा जाली लगाकर सुरक्षित किया गया है, जिससे रोपे गए पौधों की समुचित देखरेख सुनिश्चित की जा सके।

हरित पट्टी में बदलने का संकल्प

संगम सेवालय इस पूरे क्षेत्र को हरित पट्टी में बदलने का संकल्प लेकर आगे भी नियमित रूप से पौधारोपण और पौधों की देखभाल करेगा। कार्यक्रम में संगम सेवालय के प्रमुख सदस्यों विपिन अवस्थी, अंजु अवस्थी, शंकरलाल सोनी, प्रकाश जैन और दिल्लाराम अहिरवार ने सक्रिय भूमिका निभाई। नगर पालिका छतरपुर के सब इंजीनियर नीतेश चौरसिया अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे और पौधारोपण कार्य में सहयोग प्रदान किया।

कम से कम एक पौधा लगाएं

संस्था के संयोजकों ने बताया कि यह महज एक दिन का आयोजन नहीं है, बल्कि हरियाली ही जीवन है इस मूल मंत्र के साथ यह अभियान सतत रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। उनका उद्देश्य है कि सिंघाड़ी नदी के दोनों किनारों को हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित कर भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुंदर प्राकृतिक वातावरण तैयार किया जाए।संगम सेवालय ने शहरवासियों से भी आह्वान किया कि वे आगे आएं, कम से कम एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल का संकल्प लें, क्योंकि हर पौधा जीवन की एक नई आशा है और आने वाले कल का आधार भी।