
Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Bhumi Pujan Budget
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बजूद में आने के बाद भी विवि के स्वयं के भवन का निर्माण का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है। शासन द्वारा बजट स्वीकृत न करने से फिलहाल यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण का काम शुरू हो पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शीवाद यात्रा के पहले छतरपुर यूनिवर्सिटी को बजट आवंटन की उम्मीद की जा रही थी। जिससे कि सीएम जनआर्शीवाद यात्रा के दौरान विवि का शिलन्यास कर सकें लेकिन अभी तक विवि प्रबंधन को बजट के नाम पर धेला तक नहीं मिला। बजट की आस लगाए बैठे विवि को प्रबंधन को करारा झटका लगा है तो छात्र-छात्राओं की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। अब तीस सितंबर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौपाल की जन आशीर्वाद यात्रा तो आएगी लेकिन विवि के भवन का शिलन्यास का सपना हकीकत में नहीं बदल सकेगा।
गौरतलब है कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विवि की स्थापना मप्र राज्य (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक २७९ भोपाल के तहत की गई थी। शिक्षण सत्र २०१५-१६ में सागर संभाग के छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, पन्ना व दमोह जिले के शासकीय व निजी महाविद्यालयों को संबद्ध कर शिक्षण कार्य शुरू किया गया था। वर्तमान में यूनिवर्सिटी से डेढ़ सैंकड़ा से अधिक शासकीय व निजी कॉलेज संबद्ध हैं। जिसमें करीब डेढ़ लाख से अधिक बच्चे अध्यनरत है। महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर को विवि की सौगात मिलने के बाद बीती नौ जुलाई को चौथा स्थापना दिवस मनाया गया था। बावजूद इसके विवि के पास स्वयं का भवन नहीं है। विवि के अस्तित्व में आने के बाद यूनिवर्सिटी भवन को शहर के शासकीय महाराजा कॉलेज के कुछ कमरों में संचालित किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए शहर के निकट स्थित बगौता मौजे में ४१८ एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। आवंटन प्रक्रिया पूरी होने बाद चार जुलाई २०१६ व १० अगस्त २०१६ को दो चरणों में भूमि के सीमांकन का कुछ कार्य भी कराया गया था। साथ ही विवि प्रबंधन द्वारा आवंटित ४१८ एकड़ भूमि में से ३०३ एकड़ भूमि में निर्माण कार्य के लिए सर्वे की जिम्मेदारी लोग निर्माण एजेंसी को सौंपी गई थी। यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए प्रबंधन द्वारा उसी समय डीपीआर बनाकर शासन को भेजा गया था। जिसमें १५० करोड़ रुपए के बजट की डिमांड की गई थी। उम्मीद की जा रही थी कि ३० सितंबर को छतरपुर में आने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण के लिए आवंटित की गई भूमि में शिलन्यास का कार्यक्रम होगा। बाजवूद इसके यूनिवर्सिटी प्रबंधन को अभी तक बजट के नाम पर कुछ भी नहीं मिला। जिससे अब सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिलन्यास हो पाना मुश्किल है।
इनका कहना
प्रदेश सरकार को पहले ही १५० करोड़ रुपए का डीपीआर भेजा जा चुका है। फिलहाल ४३ करोड़ रुपए का बजट मिलने की उम्मीद थी। जिससे कि यूनिवर्सिटी भवन निर्माण के लिए शिलन्यास कराया जा सके लेकिन अभी तक बजट नहीं मिला। जिससे शिलन्यास हो पाना मुश्किल है।
डॉ. एलएस सोलंकी, कुलसचिव महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी छतरपुर
Published on:
28 Sept 2018 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
