Mamta Kulkarni resigned from post of Mahamandaleshwar: साध्वी ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर दी।
Mamta Kulkarni resigned from post of Mahamandaleshwar: साध्वी और पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो जारी करके दी है। उन्होंने कहा है कि किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर विवाद है। उसके चलते मैं इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी रहूंगी। हालांकि, लोगों की नाराजगी के बाद उन्हें पद से पहले ही बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद आज ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है।
बीते दिनों पहले ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाएं जाने पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि‘किसी भी तरह के बाहरी प्रभाव में आकर किसी को भी संत या महामंडलेश्वर कैसे बनाया जा सकता है? पदवी उसी को दी जानी चाहिए जिसके अंदर संत या साध्वी के भाव हो।’ व्यंग करते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा कि, ‘हम खुद अभी तक महामंडलेश्वर नहीं बन पाएं।'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ममता कुलकर्णी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरि अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर समस्याएं हो रही हैं। मैं 25 साल से एक साध्वी थी और हमेशा साध्वी रहूंगी। मुझे महामंडलेश्वर का सम्मान दिया गया था। लेकिन ये कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक हो गया था। चाहें वो शंकराचार्य हों या कोई और हों। मैंने तो बॉलीवुड को 25 साल पहले ही छोड़ दिया था।
आगे ममता कुलकर्णी ने कहा कि मेकअप और बॉलीवुड से इतना दूर कौन रहता है। लेकिन मैंने 25 साल तपस्या की। मैं खुद गायब रही। मुझे लेकर लोग प्रतिक्रिया देते हैं कि मैं ये क्यों करती हूं या वो क्यों करती हूं। नारायण तो सब सम्पन्न हैं। वो सब प्रकार के आभूषण पहनकर, धारण करके महायोगी हैं, भगवान हैं। कोई देवी देवता आप देखोगे किसी प्रकार के श्रृंगार से कम नहीं और मेरे सामने सब आए थे, सब इसी श्रृंगार में आ गए थे।