15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान के साथ की लूट

नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान के साथ की लूट

Google source verification

छतरपुर. बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक सवार किसान पिता पुत्र की बाइक में जंगीपुरा पथरगुंवा की तलैया के पास टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों गिर गए। इसी दौरान बदमाश 40 हजार रुपए से भरे बैग लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद पिता पुत्र ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह नहीं मिल सके। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मझोटा गांव निवासी दरवारी पटेल अपने पुत्र देवेश पटेल शुक्रवार को किसी काम के लिए ६० हजार रुपए बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। उन्हें बमीठा के महादेव पटेल २० हजार रुपए मिलने थे। जिस पर दरवारी ने महादेव की दुकान पर पहुंचकर रुपए मांगे। लेकिन महादेव बाहर होने से फोन पर बात की और अगले दिन रुपए देते के लिए कहा। जिसके बाद पिता- पुत्र बाइक में बैठकर अपने घर की ओर रवाना हुए। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश पीछे लग गए और करीब २ बजे जैसे ही दोनों जंगीपुरा पथरगुंवा की तलैया के पास पहुंचे तो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिता-पुत्र बाइक सहित गिर गए। इसी दौरान बदमाशों ने 40 हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान उनका कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वह नहीं मिल सके। इसकी सूचना थाना पहुंचकर पीडि़त ने दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

बताया जा रहा है कि बमारी के पास फोन पर बात करते के दौरान ढाबा के पास बैठे लोगों ने किसान की पूरी बात सुन ली थी। 40 हजार रुपए बैग में होने की जानकारी के बाद कुछ लोग पिता पुत्र के पीछे लग गए और लूट की घटना को अंजाम दिया है। हालात कि पीडि़त ने कुछ संदेहियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।