छतरपुर

वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर लगाई जा रही वैवाहिक संदेश की प्लेट

नए ट्रेंड के चलते आरटीओ के नियम का किया जा रहा उल्लंघन

2 min read
Feb 11, 2023
वाहनों में नंबर प्लेट के स्थान पर लगाई जा रही वैवाहिक संदेश की प्लेट

छतरपुर. शासकीय सेवकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम परिवहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है साथ अब एक नया ट्रेंड चलने लगा हैं जिसमें शादी के दौरान वाहनों में नम्बर प्लेट के स्थान पर दुल्हा और दुल्हन का नाम लिखे जा रहे हैं। इससे लोग नियमों का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। हालाकि यह प्लेटें रात में बारात के दौरान और बिदाई के दौरान ही दिखाई दे रही है। जिससे पुलिस भी इसको देख नजरअंदाज कर रही है।
जानकारी के अनुसार शासकीय सेवकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम यातायात और परिवहन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उनके चार पहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर गाड़ी का पंजीयन नंबर तो छोटा, परंतु रौव दिखाने के लिए नंबर प्लेट पर पद का नाम इतने बड़े-बड़े अक्षरों में लिख लिया है कि नंबर दिखाई ही नहीं देते। विशेष कर सत्ता पक्ष पार्टी के पदाधिकारी इस तरह का रौव दिखाने से नहीं चूक रहे हैं। वाहन का पंजीयन भले ही किसी के नाम का हो, लेकिन वाहन पर उस व्यक्ति के पद नाम की प्लेट लगी दिखाई देती है। इसी तरह शादियों के सीजन में बारात जाने और बिदाई के दौरान कार के आगे नम्बर प्लेट के स्थान में दुल्हन और दुल्हे का नाम की प्लेट लगाई जा रही है। इससे लोग अपना नया ट्रैंड मान रहे हैं। लेकिन वाहनों में नम्बर प्लेट के स्थान में कुछ भी और लगाना यातायात और परिवहन विभाग के नियमों का उल्लघंन हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। बीते दिनों शहर के हनुमान टौरिया तिराहा पर स्थित शादी घर से बिदाई के दौरान नम्बर प्लेट के स्थान में दुल्हन और दुल्हे का नाम की प्लेट नगाई गई थी। इसी तरह सागर रोड खेल ग्रामी के पास, पन्ना रोड स्थित एक होटल में भी इसी तरह की कार में दुल्हन और दुल्हे का नाम की प्लेट लगाई। इसके साथ ही आए दिन इस तरह से नियमों की अनदेखी की जा रही है। इन वाहनों को बारात और बिदाई के दौरान उपयोग में लाने से पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है।

ये है निर्देश
परिवहन विभाग के इस संबंध में स्पष्ट निर्देश हैं कि वाहन की नंबर प्लेट पर केवल वाहन के पंजीयन के अलावा कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए तथा पंजीयन नंबर भी एक निश्चित आकार में होना चाहिए। लेकिन यहां इसका कोई पालन नहीं हो रहा है। वहीं पुलिस, यातायात और आरटीओ की ओर से पद नाम की प्लेट वाले वाहनों में कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
11 Feb 2023 05:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर