26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर में 12 व नौगांव व महाराजपुर में 10 अगस्त को होगा अध्यक्ष का चुनाव

10 नगरपरिषदों के अध्यक्षों का चुनाव 12 अगस्त को, पीठसीन अधिकारी नियुक्त हुए

less than 1 minute read
Google source verification
दोपहर 12 बजे से होगें नगरपालिका अध्यक्षों के चुनाव

दोपहर 12 बजे से होगें नगरपालिका अध्यक्षों के चुनाव

छतरपुर. जिले के 15 नगरीय निकायों के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव के लिए सम्मेलन की तारीखें तय हो गई हैं। नौगांव व महाराजपुर नगरपालिका के लिए 10 अगस्त को सम्मेलन की तारीख तय हुई है। वहीं, छतरपुर नगरपालिका के अध्यक्ष का चुनाव 12 अगस्त को होगा। इसी दिन नगरपरिषद बिजावर, बड़ामलहरा, सटई, लवकुशनगर, खुजराहो, गढ़ीमलहरा और बारीगढ़ के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। वहीं, 12 अगस्त को नगर परिषद हरपालपुर, चंदला, घुवारा, बकस्वाहा, राजनगर के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों का चुनाव होना है।

दोपहर 12 बजे से होगें नगरपालिका अध्यक्षों के चुनाव

10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होने वाले सम्मेलन के लिए पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नौगांव नगरपालिका के लिए एसडीएम विनय द्विवेदी और महाराजपुर नगर पालिका के लिए संयुक्त कलेक्टर पियूष भट्टा को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही नौगांव व महाराजपुर नगरपालिका में अपील समिति के दो सदस्यों का भी निर्वाचन किया जाएगा।

नगरपरिषदों के पीठासीन अधिकारी नियुक्ति

बिजावर नगरपरिषद के पीठासीन अधिकारी एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा को बनाया गया है। वहीं, बड़ामलहरा नगर परिषद के लिए एसडीएम विकास कुमार आनंद पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। जबकि लवकुशनगर नगर परिषद के लिए एसडीएम राकेश परमार व राजनगर के लिए एसडीएम डीपी द्विेदी पीठासीन अधिकारी होंगे। गढ़ीमलहरा में तहसीलदार अशोक अवस्थी, खजुराहो में तहसीलदार विजय कुमार सेन, बारीगढ़ में तहलीसदार अनिल तलैया, सटई में तहसीलदार रामस्वरुप जायसवाल पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। चंदला में एसडीएम राकेश परमार, हरपालपुर में तहसीलदार विजय कुमार सेन, घुवारा में एसडीएम विकास कुमार आनंद और बकस्वाहा में एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं।