
महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय
छतरपुर. महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में अध्ययनरत ऐसे छात्र जो पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहते हैं। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटरों में अपना प्रवेश नहीं ले पाते। तैयारी करने के लिए उन्हें इधर से उधर भटकना पड़ता है। इन होनहार छात्रों को यूनिवर्सिटी के द्वारा यूपीएससी, एमपीपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से होगी तैयारी
गरीब और मध्यम वर्ग के ऐसे छात्र जो स्वयं के खर्च से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते, उनके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कैंपस में ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने की रूपरेखा बनाई गई है। इसके लिए प्रबंधन के द्वारा यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रहे द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र और स्नातकोत्तर की कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्रों से आवेदन कराकर परीक्षा कराई है।
568 ने दी प्रवेश परीक्षा
विश्वविद्यालय (यूटीडी) में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें 614 पंजीकृत छात्र-छात्रओं में से 568 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। इन छात्रों को यूटीडी में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। बीएससी के छात्र रोहित गुप्ता और शिवकुमार पाठक ने बताया कि कोचिंग सेंटरों की फीस अधिक होने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते। अब यूनिवर्सिटी में ही इसके लिए प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसमें हम सभी छात्रों को आसानी होगी।
दो घंटे लगेगी अतिरिक्त कक्षाएं
यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले छात्रों को यूपीएससी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा यह व्यवस्था की गई है। इसमें छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रशिक्षण ले सकेंगे।
इनका कहना है
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने व्यवस्था की है। छात्र पढ़ाई के साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे।
प्रोफेसर केके गंगेले, प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण प्रभारी
Published on:
04 Oct 2023 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
