पर जमीन स्तर पर नहीं दिया जा रहा ध्यान, कई पार्कों में वर्षों से नहीं किया गया मेंटेनेंस
छतरपुर. शहर के दो-तीन पार्क के अलावा अन्य पार्कों में नगर पालिका की ओर से मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वह पार्क बदहाल होती जा रहे हैं और आसपास के लोग यहां पर कचरा फैकने और अन्य उपयोग के लिए काम में ला रहे हैं। वहीं नगर पालिका की फाइलों में इन पार्क में भी मेंटेनेंस होने का जिक्र किया जा रहा है। जिससे आसपास के रहवाशियों को पार्क का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
छतरपुर शहर में कुछ १४ पार्क हैं, इनमें से छत्रसाल चौराहा के पास, कॉलेज तिराहा और जवाहर रोड पर स्थित पार्क में नगर पालिका की ओर से साज-सज्जा की गई है। यहां पर समय-समय पर मेंटेनेंस किया जा रहा है। लेकिन अन्य पार्क में न तो वहां ही साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है और न ही यहां पर वर्षों तक ताला खोला जाता है। जिससे पार्कों में फूलदार पौधों के साथ खरपतवार भी उग आया है। ऐसे में यहां पर कीड़े मकोडों ने अपना डेरा बना लिया है। शहर के रामजी नगर स्थित पार्क, चौबे कॉलोनी, बजरंग नगर, सटई रोड सहित अन्य स्थानों के पार्क इसी तरह बदहाल हैं। बजरंग नगर निवासी मनीष प्रजापति ने बताया कि लम्बे समय से पार्क में कोई ताला खोलने तक नहीं आया है। ऐसे में यहां पर कीड़े मकोडे रहने लगे हैं जो आसपास के रहने वालों के लिए परेशान हैं। बताया कि पार्क में बड़ी संख्या खरपतवार उग आया है जिससे लोग पार्क कचरा घर की तरह भी उपयोग करने रहे हैं।
वहीं रामजी नगर में भी पार्क का यही हाल है यहां पर भी वर्षों से सफाई व छटाई आदि कार्य नहीं किए गए हैं। ऐसे में ये पार्क लोगों के काम नहीं आ रहा है। आसपास के लोगों को कहना है कि करीब ५ वर्ष से यहां पर मात्र कभी कभार कर्मचारी आकर ताला खोलते हैं और कबाड़ का सामान रखने या साल में एक बाद साफ सफाई करते हैं।
ऐसे में २-३ पार्क के अलावा और अन्य पार्क में लोगों को जाने तक के लिए नहीं मिल रहा है और इन पर सफाई, व्यवस्था, मेंटेनेंस के लिए फाइलों में राशि खर्च की जा रही है।
इनका कहना है
पार्कों में देखरेख के लिए कर्मचारी लगाए गए हैं, अगर अपने कार्य के प्रति कोई कर्मचारी लापरवाही बरत रहा है तो जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। माधुरी शर्मा, सीएमओ, छतरपुर