30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिवार का काल बनी आकाशीय बिजली, मां-बेटी की मौत, गंभीर रुप से झुलसा पति

Lightning Fall : खिरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Lightning Fall

परिवार का काल बनी आकाशीय बिजली (Photo Source- Patrika)

Lightning Fall : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बारिश के बीच गिरी आकाशीय एक परिवार का काल बन गई है। जिले के गढ़ी मलहरा थाना इलाके के खिरी गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया। फिलहाल, चिंताजनक हालत में युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान 28 वर्षीय मानकुअर कुशवाहा और उनकी बेटी 10 वर्षीय करिश्मा कुशवाहा के रूप में हुई है। हादसे के वक्त तीनों खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ अचानक खेत में आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में तीनों आ गए।

मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर

इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मानकुअर के पति मनप्यारे कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनक चिंताजनक हालत में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- एमपी में आसमानी आफत, बिजली गिरने से 10 लोगों समेत कई मवेशियों की मौत, घर के बाहर बंधा कुत्ता खंभे के साथ उड़ा

सदमे में परिवार

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों के बीच मातम छा गया। पीड़ित परिवार को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। घटना के बारे में मृतकों के परिजन प्रहलाद कुशवाहा ने बताया कि, बारिश शुरू होते ही खेत में बिजली गिरने की तेज आवाज आई। जब पहुंचे तो मां-बेटी बेसुध पड़ी थीं और जीजा बुरी तरह झुलसे हुए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। फिलहाल, गांव के साथ पुरा परिवार सदमे में हैं।