छतरपुर। मिलावट के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को नौगांव में दो बड़ी कार्रवाई की गई। नौगांव एसडीएम विनय द्विेदी ने छापामारकर नौगांव में ऑयल मिल में एक्सपायरी डेट का सरसों तेल जब्त किया है। प्रशासन की टीम ने गोदाम सील कर सैंपल जांच के लिए भेजा है। वहीं, मुखबिर की सूचना बस यात्री बस से ले जाए जा रहे 9 क्विंटल सिंथेटिक मावा को भी जब्त किया गया है। मावा के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है।
18 बॉटल में मिला एक्सपायरी सरसों तेल
एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि जामा मजिस्द के सामने सरसों के तेल की मिल है, जहां से थोक और फुटकर सरसों का तेल बिकता है। तहसीलदार बीपी सिंह, थाना प्रभारी संजय वेदिया और राजस्व अमले के साथ वे तेल मिल पहुंचे, जहां उन्हें एक लीटर की 18 बोटल में एक्सपायरी डेट का सरसों तेल मिला। जिसके बाद प्रशासन की टीम ने पंकज रावत की तेल मिल को सील कर दिया और जांच के लिए प्रकरण खाद्य एंव औषधी विभाग को सौंपा गया है।
झांसी से आ रहा था मावा
वहीं शाम के समय मुखबिर की सूचना पर डीडीएम कंपनी की यात्री बस क्रमांक एमपी 16 पी 0359 की तलाशी ली गई तो उसमें 16 बोरी में करीब 9 क्विंटल सिंथेटिक मावा पाया गया। कंडक्टर हरिलाल चौरसिया को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रकरण खाद्य एवं औषधी विभाग को सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार सिंथेटिक मावा झांसी से छतरपुर लाया जा रहा था। जिसकी सूचना पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।
सैंपल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज होगा केस
एक्सपायरी डेट का सरसों तेल और सिंथेटिक मावा का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। भोपाल लैब से रिपोर्ट में मिलावट, ्््अखाद्य या सिंथेटिक की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल संदिग्ध तेल व मावा जब्त कर सील कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई खाद्य एवं औषधी विभाग के जरिए होगी।
खाद्य सामग्री की दुकानों का किया मुआयना
बिजावर एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा मुख्यमंत्री के मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकस्वाहा आए जहां उन्होंने खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को समझाइश दी कि वे मिलावटी सामान न बेचें। वहीं घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग न करने की हिदायत दी गई। एसडीएम ने पेट्रोल पंपों की भी गुणवत्ता जांची। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की भी दुकानदारों को हिदायत दी।