छतरपुर

विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए उनकी ही भाषा में लिखा नमस्ते

जी-20 के लिए एक बार फिर तैयार हुई पर्यटन नगरी

2 min read
Sep 19, 2023
विभिन्न भाषाओ में लिखा नमस्ते

छतरपुर. खजुराहो नगर के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में 20 से 23 सितम्बर को प्रस्तावित जी-20, चतुर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट के लिए पर्यटन नगरी के लिए एक बार फिर तैयार हो गई है। विभिन्न देशों से खजुराहो आ रहे अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए नगर के बस्ती चौराहे पर खास इंतजाम किए गए हैं, जहां पर आकर्षक रंगोली तैयार की गई है। कलक्टर के निर्देशन में प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा आमजन के सहयोग से स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है।

बदल गया नगर में हर ओर का नजारा
इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की समिट का आयोजन होने वाला है। इस आयोजन से स्थानीय शहरवासी भी काफी उत्साहित हैं। सभी लोग अपने घरों में भी जगमग रोशनी लगा रहे हैं, तो वहीं नगर के चौराहे भी रोशनी से रंगे हैं। अब खजुराहो को रात में निहारना सितारों से कम नहीं। शहर की सडक़े भी रंगौली से सज रहीं है। शासकीय भवनों एवं शहर में हो रही कलरफुल पेंटिंग्स और खजुर के पेड़ खजुराहो की दास्तां बयां कर रहे हैं। खजुराहो की रंगारंग सडक़ें स्वच्छता में चार चांद लगा रही है। तालाबों का अद्भुत सौंदर्य भी देखने को मिल रहा है।

लाइटिंग से चमका नगर
इसके साथ ही चंदेलकालीन तालाबों, चौराहों, मार्गों और वार्डों में रंग-रोगन, फुलवारी, लाइटिंग आदि से खजुराहो को सुंदर रूप दिया जा रहा है। सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने बतया कि दीवारों पर पेंटिंग, सडक़ों पर रंगोली सहित स्ट्रीट लाईटों से सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी का कहना है कि पिछले बार की तरह इस वर्ष भी जी-20 का सफल आयोजन कराने के लिए सभी तैयारियां की जा रही है। स्थानीय निवासी सौरभ अग्रवाल ने बताया कि जी-20 समिट से खजुराहो की प्रसिद्धि में बढ़ोत्तरी हो रही है, इस तरह के राष्ट्र आयोजन होते रहना चाहिए।

Published on:
19 Sept 2023 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर