17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नपा ने तय किए सब्जियों के दाम, रेट लिस्ट के लगाए बैनर

नपा ने तय किए सब्जियों के दाम, रेट लिस्ट के लगाए बैनर

2 min read
Google source verification
2019_8image_12_27_593382000vegetables1.jpg

Napa fixed prices of vegetables, put banners on rate list

छतरपुर . जिला प्रशासन व नगरपालिका परिषद छतरपुर ने शहर में तय किए गए विक्रय स्थलों पर बेची जाने वाली सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं। प्रशासन व कारोबारियों के साथ बैठक के बाद तय किए गए दामों की सूची सब्जी विक्रय स्थलों पर बैनर लगाकर डिस्प्ले की गई है। प्रशासन ने आलू के दाम 25 रुपए प्रति किलोग्राम, टमाटर 20 रुपए, बैगन 20 रुपए, फूल गोभी 15 रुपए, पत्ता गोभी 15 रुपए, शिमला मिर्च 40 रुपए, प्याज 25 रुपए, लहसून 120 रुपए, अदरक 80 रुपए प्रतिकिलोग्राम बेचने के दाम तय किए हैं। प्रशासन ने अधिक दाम पर सब्जी बेचने की शिकायत लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। 1800233240484 पर ग्राहक अधिक दाम लिए जाने की शिकायत कर सकता है।

इधर, सब्जी के दाम तय होने के साथ ही किराना सामग्री के दाम तय करने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। किराना व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद प्रशासन ने एक-दो दिन में दाम तय कर सूची जारी करने की बात कही है। प्रशासन की इस पहल को व्यापारी संघों ने भी समर्थन दिया है।
्रफोटो-सीएचपी 290320-81- सब्जी विक्रय स्थल पर मार्किंग
सीएचपी 290320-82- सब्जियों के दाम के बैनर लगाए

खजुराहो के योग आश्रम व गेस्ट हाउस के संचालक पर केस दर्ज
छतरपुर. प्रशासन द्वारा मांगी गई विदेशियों की जानकारी छिपाने पर एक आश्रम व होम स्टे के खिलाफ खजुराहो थाना में केस दर्ज किया गया है। दोनों के विरुद्ध खजुराहो थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीएम स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते नियमानुसार खजुराहो के सभी होटल मालिक, होमस्टे और गेस्ट हाउस मालिकों को पूर्व में सूचित किया गया था कि उनके यहां रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी प्रशासन को 23 मार्च तक दें, लेकिन अवर्स होमस्टे एवं योगी आश्रम गेस्ट हाउस ने उनके यहां रुके हुए विदेशी नागरिको की जानकारी शासन को नहीं दी, बल्कि जानकारी गलत या छिपाई गई थी। जिसमें खजुराहो के ही योगी आश्रम में एक विदेशी फॉर्रनर किस देश से आया है इस बात की गलत जानकारी दी। हालांकि उसके द्वारा माफी भी मांगी गई थी और दूसरे अवर्स होमस्टे द्वारा विदेशियों के रुकने की जानकारी ही नहीं दी गई थी। जिस पर प्रशासन ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।