कई सेवा प्रदाता अपने पत्नी, रिश्तेदार, दोस्तों या अन्य फर्जी नामों से 5 से 6 आईडी बनाकर काम कर रहे थे। जब किसी एक आईडी पर गड़बड़ी पकड़ी जाती, तो वे दूसरी आईडी से काम शुरू कर देते थे। अब सेवा प्रदाता का व्यक्तिगत अंगूठा लगने के बाद ही रजिस्ट्री का स्लॉट बुक होगा
छतरपुर/नौगांव. जमीनों और संपत्तियों की रजिस्ट्री में लगातार सामने आ रहे फर्जीवाड़ों पर अंकुश लगाने के लिए पंजीयन विभाग अब अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म संपदा 2.0 में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नए बदलाव के तहत रजिस्ट्री प्रक्रिया में सेवा प्रदाताओं का बायोमेट्रिक सत्यापन यानी अंगूठा लगाना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
अभी तक यह देखा जा रहा था कि कई सेवा प्रदाता अपने पत्नी, रिश्तेदार, दोस्तों या अन्य फर्जी नामों से 5 से 6 आईडी बनाकर काम कर रहे थे। जब किसी एक आईडी पर गड़बड़ी पकड़ी जाती, तो वे दूसरी आईडी से काम शुरू कर देते थे। अब सेवा प्रदाता का व्यक्तिगत अंगूठा लगने के बाद ही रजिस्ट्री का स्लॉट बुक होगा, जिससे वास्तविकता की पुष्टि हो सकेगी और फर्जी आईडी से काम करना असंभव हो जाएगा।
संपदा 1.0 सॉफ्टवेयर को अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और विभाग ने संपदा 2.0 को ही आधिकारिक माध्यम बना दिया है। इस सॉफ्टवेयर की सबसे बड़ी खासियत है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में हर कदम पर क्रेता और विक्रेता दोनों को ्र्रओटीपी सत्यापन के जरिए अपनी पहचान प्रमाणित करनी पड़ती है। इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कोई तीसरा व्यक्ति किसी और की संपत्ति न बेच पाए।
संपदा 2.0 के तहत अब ई-रजिस्ट्री की सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें रजिस्ट्री की कॉपी ईमेल के जरिए पक्षकारों को तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है। रजिस्ट्री के दौरान फोटो क्लिक करने और उपपंजीयक द्वारा क्लिक किए जाने के बाद ही प्रक्रिया पूरी होती है। इससे रजिस्ट्री प्रक्रिया और भी पारदर्शी एवं प्रमाणिक बन गई है।
पंजीयन विभाग ने सेवा प्रदाताओं को यह निर्देश भी दिए हैं कि रजिस्ट्री कराने आने वाले पक्षकारों के बैठने, चाय-पानी जैसे मूलभूत इंतजाम कार्यालय में सुनिश्चित किए जाएं। इस नई व्यवस्था से उम्मीद की जा रही है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर प्रभावी रोक लगेगी, साथ ही आम नागरिकों को पारदर्शी और सुरक्षित रजिस्ट्री सेवा मिलेगी।
शासन के निर्देशों का पूर्णत: पालन किया जा रहा है। संपदा 2.0 के नए फीचर्स के माध्यम से हम न केवल फर्जीवाड़ा रोकने में सक्षम होंगे, बल्कि पक्षकारों को बेहतर सुविधा भी उपलब्ध करा रहे हैं।
संजीव विमोचन तिवारी, उपपंजीयक