28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पालिका छतरपुर के 40 वार्डो और महाराजपुर की 20 वार्डो का नोटिफिकेशन जारी

छतरपुर नपा में 40 वार्ड ही रहेंगे, कुछ की सीमा में किया बदलाव

3 min read
Google source verification
Notification issued for 40 wards of Chhattarpur Nagar Palika and 20 wards of Maharajpur

Notification issued for 40 wards of Chhattarpur Nagar Palika and 20 wards of Maharajpur

छतरपुर. नगरीय निकाय चुनावों के मदद्ेनजर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने छतरपुर और महाराजपुर नगरपालिका के परिसीमन का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नए नोटिफिकेशन के अनुसार शहर में वार्ड तो 40 ही रहेंगे, पर कुछ की सीमा में बदलाव किया गया है। ऐसा आबादी में संतुलन कायम करने के लिए किया गया है। नए परिसीमन के अनुसार छतरपुर नगरपालिका में वार्ड क्रमांक- 37 छत्रसाल वार्ड में सबसे ज्यादा आबादी है। इस वार्ड में 4305 लोग समाहित किए गए हैं। वहीं वार्ड क्रमांक-03 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड सबसे कम आबादी वाला वार्ड बन गया है, जिसमें 3205 लोग शामिल किए गए हैं। इसी तरह महाराजपुर नगर पालिका के 20 वार्डो को परिसीमन किया गया है। जिसमें 1305 आबादी के साथ वार्ड क्रमांक-08 सबसे बड़ा और 1025 आबादी के साथ वार्ड क्रमांक-11 सबसे छोटा वार्ड बनाया गया है।
छतरपुर की स्थिति- परिसीमन के बाद छतरपुर के वार्ड क्रमांक-01 महारानी दुर्गावती वार्ड की जनसंख्या 3313 , वार्ड क्रमांक 2 कुशाभाउ ठाकरे वार्ड में 3346, वार्ड क्रमांक -3 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद में 3205, वार्ड क्रमांक 04- इंदिरा गांधी वार्ड में 3456, वार्ड क्रमांक 5 वीर सावरकर में 3748, वार्ड क्रमांक 6 लोहिया वार्ड में 3316, वार्ड क्रमांक 7 संजय गांधी में 4149, वार्ड 8 संत तुलसीदास में 4263, वार्ड 9 विवेकानंद में 3893, वार्ड 10 मुखर्जी वार्ड में 3944, वार्ड 11 सिद्धेश्वर में 3765, वार्ड 12 मालवीय वार्ड में 3911, वार्ड 13 नेहरु वार्ड में 3522, वार्ड 14 अंाबेडकर में 3845, वार्ड क्रमांक 15 राजीव गांधी में 3635, वार्ड क्रमांक 16 चित्रगुप्त में 3689, वार्ड क्रमांक 17 अब्दुल रहमान में 3389, वार्ड क्रमांक 18 लक्ष्मीबाई में 3675, वार्ड क्रमांक 19 किदवई में 3989, वार्ड 20 भवानी सिंह जू देव वार्ड में 3739, वार्ड क्रमांक 21 वीरांगना अबंतीबाई में 3643, वार्ड क्रमांक 22 महाराणा प्रताप वार्ड 4182, वार्ड 23 मैथलीशरण में 3792, वार्ड 24 विनोवा भावे में 3862, वार्ड 25 तिलक वार्ड में 3354, वार्ड 26 सुभाष वार्ड में 3947, वार्ड 27 नेवालकर में 4185, वार्ड क्रमांक 28 सरस्वती में 3855, वार्ड क्रमांक 29 शिवाजी वार्ड में 3478, वार्ड 30 संत रविदास में 3373, वार्ड 31 महात्मा गांधी में 3275, वार्ड क्रमांक 32 महावीर वार्ड में 3839, वार्ड क्रमांक 33 में ठक्कर बाबा वार्ड में 3788, वार्ड क्रमांक 34 लालबहादुर शाी में 3455, वार्ड क्रमांक 35 में बाबूराम चतुर्वेदी में 3934, वार्ड क्रमांक 36 में रविन्द्र नाथ टैगोर 3856, वार्ड क्रमांक 37 में छत्रसाल में 4305, वार्ड क्रमांक 38 चंद्रशेखर में 3764, वार्ड क्रमांक 39 सरदार भगत सिंह में 3914 और वार्ड क्रमांक 40 राजमाता विजयाराजे सिंधिया वार्ड में 4278 लोगों को शामिल किया गया है।
ये रहेगी महाराजपुर की स्थिति
महाराजपुर के वार्डो के परिसीमन के बाद वार्ड क्रमांक-01 में अब कुल जनसंख्या 1160 शामिल की गई है। वहीं, वार्ड 2 में 1235, वार्ड 3 में 1274, वार्ड क्रमांक 4 में 1160, वार्ड क्रमांक 5 में 1175, वार्ड क्रमांक 6 में 1240, वार्ड क्रमांक 7 में 1175, वार्ड 8 में 1025, वार्ड 9 में 1120, वार्ड 10 में 1056, वार्ड 11 में 1305, वार्ड 12 में 1270, वार्ड 13 में 1120, वार्ड 14 में 1230, वार्ड 15 में 1300, वार्ड 16 में 1053, वार्ड 17 में 1074, वार्ड 18 में 1118, वार्ड 19 में 1100, वार्ड 20 में 1137 आबादी शामिल की गई है।
30 फीसदी बढ़ी आबादी
छतरपुर नगरपालिका के लिए वार्डो का परिसीमन 2009 में किया गया था। तब वार्डो की आबादी आज से लगभग 30 फीसदी कम थी। 10 साल पुराने परिसीमन में वार्डो की आबादी 2 हजार से 3 हजार के बीच थी, जो अब 3 हजार से 4 हजार के बीच हो गई है। इसके साथ कुछ वार्ड बड़े तो कुछ वार्ड छोटे थे। नए परिसीमन में वार्डो की सीमाओं में परिवर्तन करके उन्हें औसत किया गया है। उदाहरण के लिए वार्ड क्रमांक 17 सबसे बड़ा बार्ड था, जिसकी कुछ आबादी अगल-बगल के वार्डो में जोड़कर वार्ड को छोटा किया गया है। वहीं, वार्ड क्रमांक 40 छोटा वार्ड था, उसमें अगल-बगल के वार्डो की कुछ आबादी जोड़कर औसत किया गया है।

Story Loader