18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब जिले की हर शराब दुकान पर मिलेगी अंग्रेजी व देशी

नई नीति में देशी दुकान पर भी बिकेगी अंग्रेजी शराबजिले में 73 दुकानों पर इस साल 200 करोड़ की शराब बेचने की तैयारी

2 min read
Google source verification
नई नीति में देशी दुकान पर भी बिकेगी अंग्रेजी शराब

नई नीति में देशी दुकान पर भी बिकेगी अंग्रेजी शराब

छतरपुर। सरकार की नई आबकारी नीति के तहत जिले में भी एक अप्रेल से देशी शराब की दुकानों पर अंग्रेजी ब्रांड की शराब बेची जा सकेगी। इस तरह से अब गांव-गांव में अंग्रेजी शराब को वैधानिक तरीके से पहुंचाने का रास्ता साफ कर दिया गया है। छतरपुर जिले की 73 देशी शराब दुकान में भी अब अंग्रेजी शराब मिलेगी। वर्तमान वित्त वर्ष के अंतर्गत 73 देशी शराब और 19 अंग्रेजी शराब दुकानों से सरकार ने लगभग 191 करोड़ रूपए की शराब का विक्रय किया है। आबकारी विभाग का अनुमान है कि दुकानों के नवीनीकरण अथवा नए सिरे से टेंडर होने पर इस वर्ष जिले में 226 करोड़ रूपए की शराब का विक्रय हो सकेगा।

ठेकों के लिए नवीनीकरण अथवा नीलामी का रास्ता खुला
सरकार ने आबकारी विभाग के अंतर्गत 26 समूहों के भीतर संचालित होने वाली 73 देशी और 19 अंग्रेजी शराब दुकानों के लिए ठेकेदारों के सामने पहले तो नवीनीकरण का रास्ता खोला है। वर्तमान ठेकेदार देशी शराब की दुकानों पर 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और अंग्रेजी शराब की दुकानों पर 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ अपनी दुकानों को अगले वर्ष भी संचालित करने के लिए हासिल कर सकते हैं। यदि शराब ठेकेदारों ने नवीनीकरण में रूचि नहीं दिखाई तो जिले की दुकानें टेंडर के माध्यम से नीलाम की जाएगी। विभाग ने अनुमान लगाया है कि आगामी वित्त वर्ष में दुकानों से 226 करोड़ रूपए की शराब बेची जाएगी। यदि ठेकेदार इसका 80 फीसदी यानि 190 करोड़ रूपए की शराब विक्रय के हिसाब से आवेदन करते हैं तभी नवीनीकरण की प्रक्रिया स्वीकार होगी अथवा ठेके टेंडर के माध्यम से नीलाम किए जाएंगे।

घट सकते हैं अंग्रेजी शराब के दाम
जहरीली शराब और देशी शराब से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सरकार ने देशी शराब के ठेकों पर भी अब अंग्रेजी ब्रांड की शराब को उतारने का तर्क दिया है। इस लिहाज से अब जिले में 19 अंग्रेजी शराब दुकानों के साथ-साथ 73 देशी शराब दुकानों पर भी अंग्रेजी ब्रांड की शराब मिल सकेगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शराब की अत्यधिक आपूर्ति के कारण सरकार अपनी ड्यूटी कम कर सकती है जिससे अंग्रेजी ब्रांड की शराब आगामी वर्ष में कुछ सस्ती हो जाएगी।

इनका कहना है
विभाग नवीनीकरण और टेंडर प्रक्रिया के लिए नीति तैयार कर रहा है। नवीनीकरण के संबंध में आवेदन मिलने के उपरांत ही आगामी वर्ष के लिए प्रक्रिया साफ हो सकेगी। फिलहाल प्रदेश के 7 जिलों में टेंडर के माध्यम से ठेके दिए जा रहे हैं। छतरपुर जिले में ठेकों के नवीनीकरण की संभावना है।

बीआर वैद्य, आबकारी अधिकारी, छतरपुर