छतरपुर. एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत जिले में विकसित होने वाले वुडन फर्नीचर कलस्टर के लिए धामची में जमीन चिंहित हुई है। पूर्व में नारायणपुरा रोड पर 73 एकड़ में बनने वाला कलस्टर अब 103 एकड़ में स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। प्रस्ताव नजूल विभाग के पास है, जून माह के आखरी सप्ताह तक जमीन आवंटन की संभावना है। उसके बाद कलस्टर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरु होगी।
धामची में 100 से अधिक प्लॉट होंगे विकसित
घामची औद्योगिक केन्द्र में फर्नीचर कलस्टर के लिए उद्योग विभाग 100 से अधिक प्लॉट विकसित करेगा। यहां उद्योग स्थापित करने वाले कारोबारियों को महीनरी के लिए उद्योग विभाग अनुदान भी देगा। यदि कोई कारोबारी सक्षम नहीं है तो उद्योग विभाग उसे मशीनरी स्थापित कर किराया वसूल करेगा। इसके साथ उद्योग विभाग कारोबारियों को प्रशिक्षित करेगा। इसके साथ नामी फर्नीचर क्लस्टर वाले क्षेत्रों का भ्रमण कराकर कारोबारियों को मदद करेगा।
कारोबारियों ने धामची के लिए दी सहमति
फर्नीचर कारोबारियों ने भी जताई सहमति यामची में औद्योगिक क्षेत्र के आवंटन के पूर्व अफसरों ने फर्नीचर उद्योग स्थापित किए जाने के इच्छुक कारोबारियों को भी विजिट कराई है। महाप्रबंधक ने बताया कि स्थल भ्रमण के बाद कारोबारियों ने उद्येग लगाने के लिए सहमति जताई है। इसके चलते भूमि आवंटन के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किए जाने की कवायद तेज हो गई है।
2019 से चल रही कवायद
एक जिला एक उत्पाद के तहत छतरपुर में वुडन कलस्टर स्थापित करने की प्रक्रिया वर्ष 2019 से चल रही हैं। नरायणपुरा रोड पर 73 एकड़ जमीन आवंटित होने के बाद व्यापारियों ने उद्योग लगाने के लिए उस एरिया को रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद न धामची गांव के पास जमीन खोजकर चिंहित की गई है।
1200 लोगों को मिलेगा रोजगार
छतरपुर में 1200 लोगों को रोजगार दिलाने के लिए डेढ़ साल पहले वुडन फर्नीचर कलस्टर की योजना के तहत जमीन का आवंटन किया गया। तत्कालीन कलक्टर शीलेन्द्र सिंह के द्वारा 6 मार्च 2021 को वुडन फर्नीचर क्लस्टर के लिए 73 एकड़ भूमि भी आरक्षित कर दी गई थी। इसके बाद एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा यहां सामान्य सुविधा केन्द्र हेतु प्रस्ताव तैयार किया गया। क्लस्टर निर्माण के लिए 2 फरवरी 2020, 22 दिसम्बर 20, 9 फरवरी 2021, 22 जून 21, 9 जुलाई 21, 7 सितम्बर 21 और 1 अक्टूबर 21 को उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद वीरेन्द्र कुमार और कलक्टर की मौजूदगी में बैठकों का आयेाजन किया गया। इस दौरान छतरपुर के 100 से ज्यादा व्यापारियों ने क्लस्टर में शामिल होने के लिए आवेदन दिए और अपनी रूचि दिखाई। 9 जुलाई 2021 को आयोजित बैठक के बाद फर्नीचर क्लस्टर का प्रारंभिक प्रस्ताव बनाकर उद्योग संचालनालय भेज दिया गया।
इनका कहना है
वुडन फर्नीचर कलस्टर की जमीन आवटन के लिए प्रकरण नजूल में विचाराधीन हैं। उम्मीद है कि माह के अंत तक उद्योग विभाग को फर्नीचर कलस्टर के लिए भूमि हो जाएगी।
आशुतोष गुप्ता, महाप्रबंधक, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र