17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं डीडीए कृषि के दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

आकांक्षी जिले के पैरामीटर पर नहीं किया काम, कलेक्टर ने समीक्षा के बाद दिए आदेशपीएचसी अनगौर के डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी, मुख्यालय पर न रहने वाले प्राचार्य को भी नोटिस

3 min read
Google source verification
6 पटवारियों को भी जारी किए नोटिस

6 पटवारियों को भी जारी किए नोटिस

छतरपुर। शासकीय योजनाओं व कार्यो में लापरवाही करने वालों पर जिला प्रशासन की सख्ती शुरु हो गई है। आकांक्षी जिले के सभी पैरामीटर की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने शासन की नीतियों के विरूद्ध काम करने एवं पूर्व में दिए गए निर्देशों की अव्हेलना करने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी जीतेन्द्र गुप्ता एवं उपसंचालक कृषि मनोज कश्यप के दो वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आकांक्षी जिले के पैरामीटर से जुड़े कार्य को प्राथमिकता से करें। इस कार्य में बिल्कुल लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठकों में जो भी निर्देश दिए जाते हैं उस पर गंभीरता से कार्य करें।

पीएचसी अनगौर के डॉक्टर के अनुपस्थित रहने पर नोटिस
कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता एवं आमजन को जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा। उन्होंने सभी अधिकारियों से निरीक्षण के बारे में जानकारी ली। अधिकारी द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान पीएचसी अनगौर में डॉ. हिमांशु भारद्वाज अनुपस्थित रहे, जिन्हें कलेक्टर ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। स्कूल में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर कहा कि अगर किसी बिना कारण के अनुपस्थित है तो नोटिस जारी करें तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने का प्रस्ताव भी भेजें।

राजनगर एक्सीलेंस प्राचार्य को नोटिस
इसी तरह राजनगर एक्सीलेंस स्कूल में प्रिंसीपल के अनुपस्थित पाये जाने एवं मुख्यालय पर निवास न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि आईटीआई कॉलेज में भी छात्रों को ठीक तरीके से प्रशिक्षण दिया जाए। जिससे वह रोजगारमूलक बने तथा जो अधिकारी जिस स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों को देख रहे हैं उन्हीं का लगातार निरीक्षण करते हुए वहां की गुणवत्ता को सुधारें एवं स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन सुचारूढंग से हो, इसका भी ध्यान रखे। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा नीट, जेईई आदि एग्जाम की तैयारी के लिए कोचिंग प्रदाय करवाना है। जिसके तहत सभी एसडीएम इस कार्य को प्राथमिकता से देखे जिससे बच्चों को शिक्षा का लाभ मिले। उन्होंने ईई को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा जो संबंधित कार्य में लापरवाही करे उसका कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन भेजें।

सरकारी कार्यालयों में स्वसहायता समूह चलाएंगे कैंटीन
कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित विभागवार शिकायतों का समय से संतुष्टिपूर्वक समाधान करें। उन्होंने एक-एक शिकायत पर जिला अधिकारियों से एवं एसडीएम से चर्चा की। उन्होंने सही निराकरण समय पर नहीं करने पर संबंधित एसडीएम को शोकाज नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने एसडीएम को चंदला के अटल आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को आवास उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा तथा एसीईओ एवं पीओडूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी प्रकार के पेंशनरों का सत्यापन मे तेजी लाये। कलेक्टर सिंह ने कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए कि शासकीय कार्यालयों में एक केन्टीन स्थापित होगी। जिसका संचालन एनआरएलएम तथा पीओडूडा की मदद से स्वसहायता समूह करेंगे।
6 पटवारियों को भी जारी किए नोटिस
इधर, कलेक्टर ने महाराजपुर तहसील में अभिलेख सुधार पखवाड़े के संबंध में आरआई एवं पटवारीवार विभिन्न सुधार कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिसमे अभिलेख सुधार पखवाड़े अभियान में अपेक्षानुसार कार्य न करने वाले 6 पटवारियों प्रगति असाटी खिरी, छाया ओमरे गुंदारा, रश्मि सूर्यवंशी पड़वाहा, विकास साहू मनकारी, जीतेन्द्र सिंह मऊ, श्याम सुंदर सोनकिया महाराजपुर हल्का को नोटिस जारी किए गए। कलेक्टर ने सभी पटवारियों को 31 अक्टूबर तक अभिलेख सुधार पखवाड़े का कार्य सही ढंग से पूर्ण न करने पर निलंबन व बर्खास्तगी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम नौगांव विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनील वर्मा उपस्थित रहे।