छतरपुर. मौसम में बदलाव का दौर शुरु हो गया है। समय से पहले दिन का तापमान बढऩे और रात का तापमान दिन के मुकाबले आधे से भी कम होने से वायरल, सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल की औसत ओपीडी पिछले दस दिन से 1400 से 1500 मरीज रोजाना तक पहुंच गई है। पिछले दस दिन में सबसे ज्यादा 1587 मरीज 20 फरवरी को ओपीडी पहुंचे, जबकि पिछले महीने ओपीडी 900 से 1०00 मरीज तक सीमित रही है। ज्यादातर मरीज वायरल से पीडि़त है। ठीक होने में एक सप्ताह तक लग जा रहा है। इघर मौसम विभाग ने जिले में 19 मई तक तेज गर्मी व लू की आशंका जताई है।
सर्दी-खांसी की समस्या ज्यादा
दिन का तापमान 35 डिग्री से ऊपर चल रहा है। जबकि रात का पारा 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में दो गुना से ज्यादा का अंतर होने से सर्दी, खांसी,वायरल के मरीज बढ़ रहे हैं। खासकर बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं ज्यादा बीमार हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में 40 से 50 फीसदी मरीजों की संख्या बढ़ी है, जो मौसमी बीमारी की चपेट में है। भीड़ बढऩे से ओपीडी, दवा की लाइन में मरीजों को ज्यादा समय खड़े रहना पड़ रहा है।
सावधानी जरूरी
जिला अस्पताल के एमडी डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि वायरल से पीडि़त मरीजों की परेशानी में बदलाव आया है। पहले देखा जाता था कि वायरल से पीडि़त मरीजों में सर्दी जुकाम की समस्या होती थी। लेकिन वर्तमान में जो मरीज आ रहे हैं उनमें थकान की समस्या अधिक हो रही है। इन मरीजों को ठीक होने में भी 5 से 7 दिन का समय लग रहा है। सीएमएचओ डॉ. लखन तिवारी का कहना है कि वायरल बीमारी से बचने लोग साफ पानी पीएं। मौसम में बदलाव के अनुसार दिनचर्या में बदलाए लाए।
मौसम में फिर बदलाव का पूर्वानुमान
एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। नए सिस्टम से मौसम के मिजाज बदल सकते है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, हवा का रुख अभी दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है, इस वजह से तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है, लेकिन मंगलवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर दो मार्च से दिखेगा। बादल छाएंगे और पश्चिमी हवा चलेगी। ।राजस्थान व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगे हिस्सो में बूंदाबांदी भी हो सकती है और तेज हवा भी चलेगी। इसके साथ ही मार्च में तापमान बढ़ेगा और गर्मी में इजाफा होगा। इस बार मार्च के पहले सप्ताह से ही तेज गर्मी शुरू हो जाएगी और मार्च के दूसरे पखवाड़े में लू चलने के आसार भी है।
फैक्ट फाइल
दिनांक ओपीडी में मरीजों की संख्.या
27 फरवरी 1535
26 फरवरी(अवकाश) 457
25 फरवरी 1274
24 फरवरी 1407
23 फरवरी 1386
22 फरवरी 1399
21 फरवरी 1537
20 फरवरी 1587