24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी बेटे ने ली पांच हजार की रिश्वत, पकड़ा तो पिता ने चबाए रुपए

पटवारी के पिता देवीदीन दुबे तेजी से दराज की ओर दौड़े। उन्होंने रुपए निकाले और टीम के सामने ही मुंह में डाल लिए। मौजूद अधिकारियों ने रुपए निगलते देख तत्काल उन्हें रोकने की कोशिश की।

2 min read
Google source verification
patwari caught

लोकायुक्त की गिरफ्त में पटवारी

जमीन का सीमांकन करने के बदले किसान से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। किसान के दराज की ओर इशारा करने पर टीम उन रुपयों को निकालती, इसके पहले ही पटवारी के पिता देवीदीन दुबे तेजी से दराज की ओर दौड़े। उन्होंने रुपए निकाले और टीम के सामने ही मुंह में डाल लिए। मौजूद अधिकारियों ने रुपए निगलते देख तत्काल उन्हें रोकने की कोशिश की। उनकी गर्दन पकडक़र मुंह खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकाम रहे। देवीदीन रुपए निकल चुके थे। टीम देवीदीन को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, यहां अल्ट्रासाउंड करवाया गया।

सागर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी

पटवारी पंकज दुबे नौगांव तहसील के करारा में पदस्थ हैं, उसने सीमांकन के बदले किसान दयाराम राजपूत से पांच हजार रुपए की मांग की। रिश्वत के रुपए लेकर किसान सोमवार को पटवारी के घर नौगांव पहुंचा था। जैसे ही किसान ने रुपए दराज में रखे तो टीम ने छापा मार दिया। लोकायुक्त टीआई केपीएस बैन ने बताया कि ग्राम पंचायत नैगुवा के किसान दयाराम राजपूत ने सागर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि पटवारी पंकज दुबे ने उनके खेत के सीमांकन के लिए पांच हजार रुपए की मांग कर रहा है। इसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया है।

घर से कई दस्तावेज और डीवीआर जब्त की है


वहीं, लोकायुक्त की पूरी कार्रवाई को दस्तावेजी साक्ष्यों और गवाहों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। टीम ने पटवारी के निवास की तलाशी भी ली, जिसमें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त किया गया। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। लोकायुक्त अधिकारियों का मानना है कि इन दस्तावेजों से और भी मामलों का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई के दौरान नौगांव थाना प्रभारी (टीआई) सतीश सिंह और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों ने पटवारी से मौके पर ही पूछताछ शुरू की और फिर उन्हें हिरासत में लिया है।