
Payment in excess of assessment in Gram Panchayat
छतरपुर. जिले की जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत कौथेहा में कई विकास व निर्माण कार्यो के मूल्यांकन से अधिक राशि निकालकर मनमानी की गई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जपं सीईओ से शिकायत की है। इस मामले में जनपद सीइओ ने धारा 92 का प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेजा है। जिस पर पंचायत के जिम्मेदारों से राशि की वसूली के लिए प्रकरण भी दर्ज हो गया है। अब पंचायत के जिम्मेदारों से रिकवरी की जाएगी।
कौथेहा पंचायत में भी खेत तालाब, खेल ग्राम और सीसी रोड सहित अन्य कई कार्यों में मनमानी करके मूल्यांकन से अधिक राशि निकालकर मनमानी की है। इस संबंध में ग्राम ठाकुराइन पुरवा के हितग्राही जगदीश पुत्र बाला प्रसाद पटेल ने कलेक्टर को एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें ग्राम पंचायत में पदस्थ पूर्व सचिव कुलदीप मिश्रा व सरपंच पर जनपद केअफसरों के साथ मिलकर निर्माण कार्य पूर्ण कराए बिना व मूल्यांकन से अधिक राशि फर्जी मस्टररोल के जरिए निकालने का आरोप लगाया है। वहीं कौथेहा सरपंच फूलकुमारी इस मामले को दुर्भावना रखने वालों की साजिश करार दे रही हैं।
कौथेहा पंचायत के ग्राम खड़ेही में चौकीदार के यहां से विजय पाल के घर तक 5 लाख से 250 मीटर सीसी रोड निर्माण कार्य मंजूर हुआ था। इसमें केवल कुछ मीटर सीसी रोड का निर्माण कराके पूरी राशि निकाल ली गई है। वर्ष 2018-19 में स्वीकृत सीसी निर्माण में भी जो धांधली की गई, उसकी शिकायत जिला पंचायत के सीईओ से की गई। जांच के लिए मनरेगा के परियोजना अधिकारी चक्रेश जैन को गांव भेजा गया। जैन ने सीसी रोड निर्माण में मनमानी पाकर जांच प्रतिवेदन जिपं सीईओ को भेज दिया है।
जगदीश का आरोप, खेत तालाबा का फर्जी मस्टर भर निकाली राशि
कौथेहा पंचायत के जगदीश पटेल ने बताया कि खेत तालाब का निर्माण मेरे खेत मे होना था, लेकिन कार्य कराए बिना ही फर्जी मस्टर भरकर खेत तालाब की कुल राशि 170172 रुपये बिना मूल्यांकन के निकाल लिए गए हैं। जगदीश ने ये भी बताया कि शासन द्वारा खेल ग्राम का निर्माण कराने के लिए ग्राम पंचायत को 1 लाख 51 हजार रुपये का बजट दिया गया था। इसमें से केवल 40 हजार 604 रुपये का मूल्यांकन कराके पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है। हल्का पुत्र जोधा पटेल के नाम मंजूर हुए खेत तालाब का निर्माण न कराके स्वीकृत राशि 288000 रुपये में से फर्जी मस्टरों के जरिये 35000 रुपये निकाल लिए गए हैं। अर्जुन पुत्र जयनारायण विश्वकर्मा ने बताया उसके नाम से मंजूर खेत तालाब की स्वीकृत राशि 1 लाख 76 हजार रुपये में से केवल 34 हजार 549 रूपये का मूल्यांकन किया गया फर्जी दस्तावेजों के जरिए बाकी राशि निकाल कर भ्रष्टाचार किया गया है। इसी तरह शिवपाल पाल के नाम से खेत तालाब निर्माण के लिए 1 लाख 37 हजार रुपये स्वीकृत हुए। इसमें से केवल 31 हजार 344 रुपये का मूल्यांकन हुआ और पूरी राशि निकाल ली गई है।
राशि की होगी वसूली
कौथेहा पंचायत के इस मामले में धारा 92 का प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को भेज दिया गया है। वहां पंचायत के जिम्मेदारों से राशि की वसूली के लिए प्रकरण भी दर्ज हो गया है। जैसे ही वरिष्ठ कार्यालय से निर्देश मिलेंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केपी द्विवेदी, सीईओ जपं गौरिहार
Published on:
03 Feb 2021 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
