
कुलदेवता के दर्शन करने के जा रहे लोगों की कार पेड से टकराई, ५ घायल
बकस्वाहा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाड़ाटोर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई। घटना में कुलदेवता के दर्शन करने के जा रहे एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची डायल-१०० द्वारा घायलों को इलाज के लिए स्वाथ्स्य केंंद्र में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बकस्वाहा से करीब 6 किलोमीटर दूर ग्राम भडाटोर के पास अनियंत्रित होकर एक कार एमपी 34 बीए 0636 एक आम के पेड़ से जा टकराई। जिसमें सवार 5 लोग घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल-१०० द्वारा डाायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केद्र बकस्वाहा लाया गया। जहां घटना में घायल मोनू रैकवार (35), धंसू (30), रामदेवी (२२), अमय रैकवार (३) को भर्ती कराया गया। जां पर मोनू रैकवार वर्ष को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि चालक जितेंद्र सेन बाबू ठाकुर इमलाई जिला दमोह से शंकर रैकवार पिता गोविंद रैकवार के परिवार को लेकर दरगुवां जा रहे थे। शंकर रैकवार दरगुवां का रहने वाले है और यह इमलाई में रहकर ठेकेदारी का काम करता है। शंकर की शादी होने के बाद वह अपने गांव दरगुवां कुलदेवता के दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद गाड़ी में बैठे सवार लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर 108 एंबुलेंय और डायल-१०० पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहीं थाना प्रभारी रामनाथ तिवारी का कहना है कि शादी समारोह से एक रैकवार परिवार के लोग कार से इमलाई जिला दमोह से अपने देवी देवताओं के दर्शन करने के लिए दरगुवां जा रहे थे। जिसमें कार चालक की लापरवाही से गाड़ी भडाटोर गांव के पास आम के पेड़ से टकरा गई। जिसमें ड्राइवर सहित 5 लोग घायल हुए हैं जिनमें मोनू रैकवार को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल दमोह के लिए रेफर किया गया है। मामले में कार चालक और कार पर 279, 337 का प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
Published on:
21 Apr 2019 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
