छतरपुर. शहर के अंदर कॉलोनियों में रेत कारोबारियों द्वारा रेत का भंडारण किया गया है। जहां पर शहर में रेत की सप्लाई की जा रही है। शहर के अंदर एक भी रेत की भंडारण अनुमति नहीं होने के बाद भी लगातार भंडार जारी है और अधिकारियों द्वारा इसको लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहर के रहवासी कॉलोनियों में स्थित मैदान पर रेत कारोबारियों द्वारा रेत का भंडारण किया जा रहा है। जहां से दिन रात रेत को सप्लाई की जा रही है। ऐसे में आसपास के रहने वाले लोगों के साथ रास्ते में रहने वाले लोग परेशान हैं। इसको लेकर स्थानीय रहवासियों ने शिकायतें भी की हैं, पर कार्रवाई नहीं की गई। लोकनाथपुरम निवासी भान सिंह, मानिक शर्मा सहित आधा दर्जन लोगों ने बीते दिनों एसपी कार्यालय में आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने लेख किया था कि सुबह करीब ५.३०-६ बजे से कॉलोनी के लोगों के सड़क में टहलने का समय होता है और इसी दौरान इस मून सिटी व आसपास लगे आधा दर्जन रेत के ढेरों से लोड होकर इसी रास्ते से रेत के टै्रक्टर निकालते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। साथ ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बताया कि सुबह से ही भारी भरकम ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत लाई जाती है और फिर भंडार से अन्य ट्रैक्टर ट्रॉलियों से सप्लाई की जाती है और यह कार्य रात में ८ बजे के बाद और सुबह ४ बजे से ८-९ बजे तक किया जाता है।
इसके साथ ही देरी तिराहा, बगौता के पास कुछ स्थानों में पठापुरा रोड में दर्जन भर स्थानों में रेत के भंडार लगे हैं और इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिरियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी है। पर किया के द्वारा कार्रवाई करने की जहमत नहीं की जा रही है।