छतरपुर

डीजे पर गाना बजाते हुए गोलीकांड के आरोपी के घर पहुंची पुलिस, देखें वीडियो

पुलिस ने आरोपियों को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, सरेंडर कर दो वरना घर पर चलेगा बुल्डोजर...  

2 min read
Dec 11, 2022

छतरपुर. डीजे पर बजता सिंघम फिल्म का गाना और साथ में पुलिस की टीम..ये नजारा देख लोग हैरान रह गए। मामला छतरपुर का है जहां पुलिस का अलग अंदाज चर्चाओं का विषय बन गया है। दरअसल शहर में हुई गोलीकांड की एक वारदात के बाद पुलिस एक्शन मूड में है। सिविल लाइन थाना टीआई कमलेश साहू भारी दल-बल एवं नगर पालिका का अमला लेकर वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया के घर गोवर्धन टॉकीज के पास पुरानी गल्लामंडी इलाके में पहुंच गए। पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके परिवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपी खुद को पुलिस के हवाले करे अन्यथा पुलिस नगर पालिका और राजस्व विभाग मिलकर बड़ी कार्यवाही करेंगे।

ये है पूरा मामला
शनिवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे सागर रोड पर प्लाट के विवाद के चलते ब्रजेश तिवारी को 5 हमलावरों ने दो गोलियां मारी थीं। इस मामले में गंभीर रूप से घायल ब्रजेश तिवारी ग्वालियर में भर्ती हैं। पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया सहित 4 अन्य पर शिकंजा कसने के लिए अगले ही दिन फुल एक्शन में नजर आई। सिविल लाइन थाना टीआई कमलेश साहू भारी दल-बल एवं नगर पालिका का अमला लेकर वारदात के मुख्य आरोपी पवन जडिया के घर गोवर्धन टॉकीज के पास पुरानी गल्लामंडी इलाके में पहुंच गए। पुलिस को आरोपी तो नहीं मिला लेकिन उसके परिवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया कि आरोपी खुद को पुलिस के हवाले करे अन्यथा पुलिस नगर पालिका और राजस्व विभाग मिलकर बड़ी कार्यवाही करेंगे।

देखें वीडियो-

डीजे लेकर पहुंची पुलिस दिया अल्टीमेटम
पुलिस की यह टीम अपने साथ एक डीजे लेकर भी गई जिसमें पहले तो अजय देवगन की पुलिसिया फिल्म सिंघम का गीत बजता रहा और इसके बाद खुद टीआइ कमलेश साहू ने माइक से एनाउंसमेंट किया। टीआइ ने कहा कि आरोपी पवन जड़िया, तनय बिहारीलाल जडिया पर आरोप है कि उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ शनिवार को शाम साढ़े 5 बजे 40 वर्षीय ब्रजेश तिवारी को गोली मारी है। उन्होंने परिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि धारा 307 का आरोपी पवन जडिय़ा यदि 24 घंटे में पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ तो उसके विरूद्ध विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एनाउंसमेंट के बाद नगर पालिका की टीमों ने छतरपुर की सबसे ऊंची इमारत जड़िया बिल्डिंग सहित आरोपी पवन जड़िया के निवास स्थल की नपाई की। पुलिस ने घर के भीतर से परिवार के लोगों को आवाज देकर बुलाया तो यहां सिर्फ महिलाएं ही मिली। पुलिस ने उन्हें चेतावनी देते हुए आगाह किया कि 24 घंटे के भीतर आरोपी को हाजिर कराएं।

देखें वीडियो-

Published on:
11 Dec 2022 05:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर