
Police, transferred seized vehicle, new sir does not know, disturbance
छतरपुर/लवकुशनगर। दो दिन पहले थाना पुलिस ने क्षेत्र से अबैध रुप से रेत का परिवहन कर रहे से चार टै्रक्टरों को पकड़ा था और पकड़कर चारों को थाना परिसर में खड़ा करा लिया था। इसके बाद शनिवार को थाना प्रभारी के विदा लेते ही पुलिस द्वारा चारों ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार लवकुशनगर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी जेड वाई खान के नेतृत्व में 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे थाना क्षेत्र के हंसपुरा घाट से चार ट्रैक्टरों को ट्रॅली सहित पकड़कर थाना परिसर में खड़े कराए गए थे। इसके टीआई जेड वाई खान का स्थानांतरण होने पर 17 फरवरी को सुबह ज्वॉइन करने के लिए टीकमगढ़ के लिए रवाना हो गए और उनके जाते ही पुलिस द्वारा शाम को चारों को बिना कोई कार्यवाई किए ही छोड़ दिए गए। वहीं इस बारे में थाना पुलिस द्वारा पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। वहीं नवागत थाना प्रभारी नन्दकिशोर सोलंकी का कहना है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे मे पूर्व टीआई और एसडीओपी साहब को जानकारी होगी।
इनका कहना है
इस मामले में अभी मुझे जानकारी नहीं है में इसकी जानकारी करके ही कुछ बता सकता हूं। अभी में गौरिहार में हंू।
लक्ष्मन अनुरागी एसडीओपी लवकुशनगर
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, रेफर
हरपालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही एक बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख वहां पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरिहर रोड वार्ड क्रमांक- ६ निवासी ओमप्रकास त्रिपाठी (४०) पिता जयप्रकास त्रिपाठी किसी काम के लिए शनिवार को यूपी के पनवाड़ी के पास अपने गांव गया था। शाम को करीब साढ़े ७ बजे वह अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर हरपालपुर लौट रहा था। तभी रास्ते में हरपालपुर में ही रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घअना को देख आस पास मौजूद लोगों घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर लाया गया। जहां पर हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
Published on:
19 Feb 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
ट्रेंडिंग
