script8 साल से हनुमान जी की मूर्ति लेकर सड़कों पर भटक रहा पुजारी, जानें क्या है पूरा मामला | Priest wandering with Idol of Lord Hanuman to get justice | Patrika News
छतरपुर

8 साल से हनुमान जी की मूर्ति लेकर सड़कों पर भटक रहा पुजारी, जानें क्या है पूरा मामला

Idol of Lord Hanuman : पुजारी पिछले 8 साल से भगवान हनुमान की मूर्ति लेकर सड़कों पर भटक रहा है। पुजारी का आरोप है कि जब वह जनसुनवाई में मूर्ति लेकर पंहुचा तो अधिकारीयों ने उससे कहा कि ‘भगवान ले जाओ, नहीं तो फेंक देंगे।’

छतरपुरNov 07, 2024 / 03:47 pm

Akash Dewani

Idol of Lord Hanuman :
Idol of Lord Hanuman : मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुजारी पुरुषोत्तम नायक लगभग 8 साल से भगवान की मूर्ति लेकर दर-दर भटक रहा है। पुजारी का कहना है कि वह अनगिनत बार कलेक्टर और एसडीएम की जनसुनवाई में जाकर अपनी दिक्कतों को बता चुका है लेकिन इसके बाद भी उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पुजारी ने आरोप लगाया है कि जब वह हनुमान जी की मूर्ति लेकर एसपी की जनसुनवाई में पंहुचा तो अधिकारियों ने उससे कहा कि ‘भगवान को ले जाओ,नहीं तो इसे फेंक देंगे।’

मंदिर की भूमि पर दबंगों का कब्जा

पुजारी का कहना है कि नौगांव तहसील के फुलवारा गांव में मंदिर की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है। साल 2016 और 2022 में सिविल कोर्ट से वे केस जीत चुके हैं, लेकिन अब तक सिविल के फैसले को लागू नहीं किया गया। पुजारी ने बताया कि वह कई बार कलेक्टर और एसपी को आवेदन दे चुका है लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़े – शेयर ट्रेडिंग करते हैं तो सावधान! डीमैट अकाउंट बनाने के नाम पर एमपी में लाखों की ठगी

मूर्ति लेकर जनसुनवाई में पहुंचे

पुजारी ने बताया कि वह कई बार भगवान हनुमान की मूर्ति को जनसुनवाई में भी लेकर जा चुका है। उनका मानना था कि अधिकारी मेरी नहीं तो कम से कम भगवान की बात को सुन ले। पुजारी ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले वह एसपी की जनसुनवाई में लोडर वाहन में भगवान की मूर्ति रखकर पंहुचा था लेकिन वहां खड़े अधिकारीयों ने उससे कह दिया कि ‘भगवान को लेकर चले जाओ नहीं तो इसे फेंक देंगे।’
यह भी पढ़े – एमपी के 52 जिलों में महंगी हुई प्रॉपर्टी, सबसे महंगा इंदौर, भोपाल होल्ड पर

सीएम,पीएम और राष्ट्रपति तक ले जाएंगे मामला

पुजारी ने नौगांव तहसील की एसडीएम विशा माधवानी पर गलत जांच करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर इस मामले निपटारा जिला प्रशासन से नहीं हुआ तो वह अब भगवान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने भोपाल जाएंगे और अगर वहां भी सुनवाई नहीं होती तो दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलेंगे।

Hindi News / Chhatarpur / 8 साल से हनुमान जी की मूर्ति लेकर सड़कों पर भटक रहा पुजारी, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो