
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय
छतरपुर. सरकारी स्कूल के सभी टीचर्स को भी अब नेट फ्रेंडली बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए पहली से आठवीं तक के शिक्षकों के खाते में 10-10 हजार रुपए डालेंगे। इस राशि से शिक्षक टैबलेट खरीद सकेंगे। इन शिक्षकों के टैबलेट इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट से 4 साल तक कनेक्ट रहेंगे। टैबलेट का उपयोग पढ़ाई के साथ-साथ सूचनाएं और स्कूल से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इसे ऑनलाइन टीचिंग से भी जोड़ा जाएगा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के शासकीय शिक्षकों को टेबलेट खरीदी का भुगतान शुरू कर दिया है। इसके लिए सभी शिक्षकों से कहा गया है कि वह अपने बैंक अकाउंट लिंक करें। जिससे आनलाइन माध्यम से भुगातान किया जा सके। प्रदेश में छोत्रों को बेहतर ढंग से पढ़ाने के लिए शिक्षकां को टेबलेट खरीदने के लिए कहा गया था। जिसके बाद अब सरकार भुगतान करना शुरु कर दिया है।
कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई का समझ आया महत्व
कोरोना काल में इलेक्ट्रानिक माध्यम से पढ़ाई के महत्व का पता चला। क्योंकि लाकडाउन के समय पठन-पाठान का एक माध्यमय आनलाइन रह गया था। कई प्राइवेट स्कूल के शिक्षक नियमित रूप से छात्रां को पढ़ा रहे थे। ऐसे में अब सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के शासकीय स्कूल के शिक्षक भी इस विधा में पारंगत हो। इसलिए सभी शिक्षकां को टेबलेट दिया जा रहा है।
जिले के 3632 शिक्षकों को मिलेगी राशि
सरकारी प्राइमरी व मिडिल स्कूल के बच्चे नए वर्ष से डिजीटल पढ़ाई करेंगे। बच्चों को टेबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिले के 1474 प्राथमिक और 342 माध्यमिक स्कूल के कुल 3632 शिक्षकों को ऑनलाइन टीचिंग के लिए टेबलेट दिए जा रहे हैं। टेबलेट के जरिए प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में पढ़ रहे 1 लाख 45 हजार 663 छात्र-छात्राएं ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। इसके लिए प्रत्येक शिक्षक को प्रति टेबलेट 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके लिए जिले में 3 करोड़ 63 लाख 20 हजार रुपए की राशि शिक्षकों को दी जाएगी।
15 दिसंबर तक हो जाएगी तैयारी पूरी
टेबलेट से डिजीटल पढ़ाई के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर 15 दिसंबर तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। नए साल से शिक्षक, बच्चों को टेबलेट से पढ़ाएंगे। केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान कार्य योजना 2022-23 में टीचर्स रिसोर्स पैकेज के तहत पूरे प्रदेश के सभी प्राइमरी शिक्षकों द्वारा विषय वस्तु को विभिन्न डिजीटल पोर्टल से प्राप्त कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
Published on:
02 Dec 2022 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
