18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्मों निर्माण में निर्माताओं को प्रदेश में मिलेगी सब्सिडी- राजस्व मंत्री राजपूत

प्रदेश के कलाकारों व कामगारों की 70 फीसदी भूमिका रहने पर ही मिलेगा अनुदानखजुराहो में अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा की योजना पर चल रहा काम

less than 1 minute read
Google source verification
 प्रदेश के कलाकारों व कामगारों की 70 फीसदी भूमिका रहने पर ही मिलेगा अनुदान

प्रदेश के कलाकारों व कामगारों की 70 फीसदी भूमिका रहने पर ही मिलेगा अनुदान


खजुराहो। अब दूसरे प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में भी फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि इसके लिए फिल्म निर्माण में 70 फीसदी प्रदेश के कलाकारों अथवा कामगारों की भूमिका अनिवार्य होगी। ये बाते राज्य के राजस्व मंत्री ने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में टपरा टॉकीज के शुभारंभ अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश फिल्म निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल है। प्रदेश में हर महीने लगभग 10 से 12 फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है। खजुराहो प्रदेश ही नहीं देश का फेमस स्थल है। खजुराहो विश्व विख्यात है फिर भी यहां के विकास को गति देने की आवश्यकता है। मैं मुख्यमंत्री से मिलकर कोशिश करूंगा कि खजुराहो फि़ल्म फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर सहयोग किया जाए,क्योंकि इस फेस्टिवल से केवल मनोरंजन ही नहीं मिलता बल्कि रोजगार भी बढ़ता है।

उन्होंने बताया कि खजुराहो के पर्यटन विकास को लेकर नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक बैठक ली थी जिसमें वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए थे, जिसमें योजना पर विचार चल रहा है कि खजुराहो के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का विस्तार देकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ किया जाए। राजपूत ने फि़ल्म फेस्टिवल के अंतर्गत पाहिल वाटिका में टपरा टाकीज का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही खजुराहो के नव निर्मित सिनेमा एनवीआर में वेनिजुएला की फिल्म द इनर ग्लो का भी शुभारंभ करते हुए फिल्म को देखा।

विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो स्थित नगर परिषद के पाहिल वाटिका स्थित मुक्ताकाशी मंच पर सातवां खजुराहो अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 5 से 11 दिसम्बर 2021 के बीच आयोजित किया जा रहा है। खजुराहो के आस-पास टपरा टाकिजों में फि़ल्म कलाकारों की फिल्में प्रस्तुत होंगी, जो आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर प्रदर्शित की जाएंगी।