
गिरते भूजल स्तर को रोकने लोगों को करेंगे जागरुक
छतरपुर। अटल भूजल योजना के प्रचार हेतु छतरपुर जिले के तीन विकासखण्डों के 242 ग्रामों में जनजागरूकता का प्रचार किया जायेगा। कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा तीन जागरुकता रथों को गुरुवार को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जागरुकता रथ छतरपुर ब्लॉक के 81, राजनगर के 86 एवं नौगांव 75 ग्रामों में भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक बनाएगा। तीनों रथ प्रत्येक विकासखण्ड में 30 दिनों तक ग्राम एवं ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से निर्धारित रूट प्लान अनुसार योजना का प्रचार-प्रसार ऑडियो एवं उद्घोषणा के माध्यम से करेंगें।
नोडल अधिकारी ओपी तिवारी ने बताया की अटल भूजल योजना दिसम्बर 2019 को जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई। योजना में विष्व बैंक तथा भारत सरकार का संयुक्त प्रयास है। देष के 7 राज्यों के चुने हुए क्षेत्र जहां भूजल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, वहां ये योजना लागू की जा रही हैं। यह योजना मार्च 2025 तक जारी रहेगीं। अटल भूजल योजना का उद्देष्य गिरते हुये भूजल स्तर को रोकना, पानी के दुरूपयोग को रोकना तथा कृषि में अधिक खपत वाली फसलों के स्थान पर कम पानी की खपत वाली फसलो कों लगाने हेतु जनमानस को जागरूक करना है। साथ ही सिचाई के परम्परागत संसाधनों के स्थान पर अत्याधुनिक सिंचाई पद्धति को अपनाने हेतु स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिचाई संसाधनों के उपयोग हेतु कृषकों को प्रेरित किया जाएगा।
इस प्रचार अभियान में आम लोगों को पानी की उपलब्धता, उपयोग की मात्रा एवं पानी के संरक्षण के बारे में जागरूक किया जाएगा।
वर्षा जल को वाटर हार्वेटिंग संरचना के माध्यम से तो वहीं वर्षा के बहते हुये पानी में कतारबद्ध अवरोधी संरचनाये जैसे - स्टाप डैम, चैक डैम, गेवियन, नाला बंधान, बोरी बंधान इत्यादि बनाकर भूजल स्तर बढ़ाने की जानकारी दी जाएगी। खेतों में वर्षा जल को मेढ़बंधान, खेत तालाब, गली प्लग एवं बोल्डर चैक के द्वारा रोककर भूजल स्तर उन्नयन करने की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर आईईसी विषेषज्ञ संदीप सोनी, जन अभियान परिषद (डीआईपी) के सागर संभाग से संभाग समन्वयक दिनेश उमरईया, जिला समन्वयक आशीष ताम्रकार, हाइड्रोलोजिस्ट नरेश यादव, राहुल दुबे, यश विश्वकर्मा, कृष्णकान्त रैकवार, कैलाश रैकवार भी उपस्थित रहे।
Published on:
07 Jan 2022 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
