17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

५१ फीट का रावण फैलाएगा दहशत, दिव्य रथ पर सवार राम करेंगे वध

8 अक्टूबर को स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम पुलते में लगाई गई मशीनें, सिर घुमाएगा रावण

2 min read
Google source verification
The main event will be held in the stadium on 8 October

The main event will be held in the stadium on 8 October

छतरपुर। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा इस वर्ष भी धूम-धाम से मनाने की तैयारी की गई है। दशहरा उत्सव को भव्य बनाने के लिए इस बार आतिशबाजी का विशेष इंतजान किया गया है। रावण को भी इस बार नया स्वरुप दिया या है, हाईटेक मशीनों से ऐसा रावण बनाया जा रहा है। जिसका सिर चारों ओर घूम सकेगा। राम-रावण युद्ध के दौरान रावण की विशाल तलवार लहराती नजर आएगी। मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति 51 फीट का रावण बनवा रही है।
29 सितंबर से बन रहा रावण
रावण निर्माण के मुख्य कलाकार महेश गोस्वामी ने बताया कि पिछले 25 साल से रावण बनाया जा रहा है। इस बार 29 सिंतबर को निर्माण कार्य शुरु किया गया था। कलाकार कडोरी कुशवह, डरू कुशवाहा, झल्लू कुशवाहा, धीरु कुशवाहा, हनुमत विश्वकर्मा, राजू वंसल दिन रात पुतले के निर्माण में लगे हुए हैं। पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामचरितमानस मैदान में रावण निर्माण का कार्य चल रहा है। 51 फीट के रावण को तीन हिस्से में बनाया जा रहा है। जिसे दशहरा के दिन स्टेडियम ले जाकर असेंबल किया जाएगा।
हाईटेक दिव्य रथ पर सवार होंगे राम
दशहरा के मुख्य कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम में मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। रामलीला के मंचन के लिए हाइटेक संसाधनों से दिव्य रथ तैयार किया जा रहा है। जिस पर सवार राम और रावण युद्ध करेंगे। इसके बाद रावण दहन किया जाएगा। छतरपुर के स्टेडियम में दशहरा के दिन रावण का वध और रावण दहन का आयोजन किया जाता है। मेधनाथ और कु ंभकरण के पुतले नहीं जलाए जाते हैं।

मिठ्ठू की आतिशबाजी रही आर्कषण
पिछले साल दशहरा में रावण का पुतला दहन कार्यक्रम में मिठ्ठूलाल की आतिशबाजी आर्कषण का केन्द्र रही। आतिशबाजी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मिठ्ठूलाल ने छतरपुर में पहली बार आतिशबाजी का कमाल दिखाया था। रावण के पुतले में आतिशबाजी के साथ ही रोशनी वाले पटाखे सबकी पसंद का केन्द्र बने रहे। इस बार भी विशेष आतिशबाजी की तैयारी की जा रही है।