
तिंरगा बना आर्कषण
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढऩे के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के प्रयास भी तेजी से किए जा रहे हैं। लगभग साल भर से चल रहे दूसरे प्लेटफार्म का निर्माण अब पूरा होने जा रहा है। आने वाले 20 दिनों में स्टेशन पर दूसरा प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा। इसी बीच तीसरे प्लेटफार्म का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। यहां पटरी पर इंजन का ट्रायल किया जा रहा है। एक महीने में तीसरा प्लेटफॉर्म भी तैयार हो जाएगा।
तिंरगा बना आर्कषण
रेलवे ने स्टेशन को आकर्षक दिखाने के लिए 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है। स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही यह तिरंगा दूर से नजर आता है। विगत दिनों रेलवे के अधिकारियों की मौजूदगी में यह तिरंगा लगाया गया। बहुत सारे लोग तिरंगे के साथ यहां अपनी तस्वीरें लेने पहुंच रहे हैं। इसी तरह खजुराहो रेलवे स्टेशन पर भी 100 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि अब छतरपुर के स्टेशन से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, बनारस सहित अहमदाबाद के लिए रेल सुविधा शुरू हो चुकी है। इन रेल सुविधाओं के कारण यहां यात्रियों की संख्या भी बढऩे लगी है।
मिल रही बाईफाई सुविधा
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छतरपुर के साथ ही खजुराहो में भी बाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेलवे स्टेशन पर वाईफाई से जुडऩे के लिए पहले आपको अपने डिवाइस का वाईफाई ऑन करना पड़ता है। वाईफाई ऑन करते ही उसमें रेल नेटवर्क की लिंक दिखती है, जिसे सिलेक्ट करने पर संदेश से एक पासवर्ड आएगा। पासवर्ड फीड करने के बाद आपको फ्री इंटरनेट सेवा का लाभ मिलने लगता है। इस सेवा की मदद से यात्री अपने किसी भी वाईफाई युक्त स्मार्ट डिवाइस पर इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
Published on:
17 Nov 2021 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
