29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी महोत्सव का आगाज, ध्वजारोहण के साथ निकाली रैली

छतरपुर. रामनवमी महोत्सव की तैयारियों का आगाज हो गया है और इस बार यह महोत्सव और भी विशेष होने जा रहा है। मंगलवार सुबह हनुमान टौरिया मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली चौक बाजार से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान टौरिया तक पहुंची। रैली के दौरान डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आए, और शहर भर में उत्साह का माहौल बना रहा।

2 min read
Google source verification
जेसीबी से ध्वजा फहराता श्रद्धालु।

जेसीबी से ध्वजा फहराता श्रद्धालु।

हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग

छतरपुर. रामनवमी महोत्सव की तैयारियों का आगाज हो गया है और इस बार यह महोत्सव और भी विशेष होने जा रहा है। मंगलवार सुबह हनुमान टौरिया मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली चौक बाजार से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान टौरिया तक पहुंची। रैली के दौरान डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आए, और शहर भर में उत्साह का माहौल बना रहा।

कार्यक्रम में जेसीबी से पुष्प वर्षा भी की गई, जिससे रैली का दृश्य और भी रंगीन हो गया। हनुमान टौरिया मंदिर में 15 फीट का भगवा ध्वज फहराया गया, जो श्रद्धा और उल्लास का प्रतीक बना। इस ध्वजारोहण से रामनवमी महोत्सव के आधिकारिक आयोजन की शुरुआत हुई।

दस अवतारों की झांकियां और बुंदेली संस्कृति का प्रदर्शन

श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि इस साल की शोभायात्रा विशेष होगी, जिसमें भगवान के दस अवतारों की झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी। इसके अलावा, बुंदेली संस्कृति का भी प्रमुख प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे इस महोत्सव का सांस्कृतिक रंग और भी गहरा होगा। राकेश तिवारी ने बताया कि शहर के पांच प्रमुख स्थानों महल तिराहा, छत्रसाल चौक, पठापुर तिराहा, फब्बारा चौक और हटवारा पर महिलाएं महाआरती करेंगी, जिससे धार्मिक उत्सव का माहौल और भी प्रगाढ़ होगा।

रामचरित मानस मैदान में उद्घाटन

कार्यक्रम के अनुसार 24 मार्च को गल्ला मंडी स्थित रामचरित मानस मैदान में कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद 30 मार्च से लेकर रामनवमी तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस तरह, हर दिन अलग-अलग समाज के लोग इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

घर-घर दीपावली जैसा माहौल

समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे दीपावली की तरह अपने घरों को सजाएं। रामनवमी के दिन अपने-अपने द्वार पर रंगोली बनाने का आग्रह किया गया है, ताकि इस पवित्र अवसर पर हर घर में उल्लास और प्रकाश का वातावरण बना रहे। राकेश तिवारी ने यह भी बताया कि हनुमान महाराज से कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद लिया गया है और इस साल का रामनवमी महोत्सव विशेष रूप से भव्य और यादगार होगा।