छतरपुर. लाड़ली बहना योजना के आवदेन भरने वाली बहनों को आधार लिंक व डीबीटी कराने के लिए अवसर दिया दया है। आज बहनें डीबीटी और आधार बैंक खाते से लिंक करा सकती हैं। जिले में जमा हुए 3.18 लाख आवेदनों में से 40 हजार बहनों के आधार लिंक व डीबीटी नहीं हुई है। ऐसे में पात्रता के लिए इन बहनों को एक और मौका मिल गया है। लेकिन दिए गए अतिरिक्त समय में डीबीटी और आधार लिंक नहीं कराया तो आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
5900 आपत्तियां आईं
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह का कहना है कि महिलाओं को स्वयं बैंक जाकर यह कार्य कराना होगा। जिले में लाड़ली बहना योजना का लक्ष्य 2 लाख 47 हजार 852 रखा गया था, इसके विरुद्ध 3 लाख 18 हजार 691 फॉर्म जमा किए गए थे। 5900 आपत्तियों की एंट्री की गई है। इन आपत्तियों के निराकरण की प्रक्रिया चल रही है। अब 31 मई को फाइनल सूची तैयार की जाएगी।
फोटो अपलोड करने में भी समस्या आई
इसके अलावा 40 फीसदी आवेदन घूंघट वाली फोटो या बिना फोटो के अपलोड कर दिए गए हैं। चूंकि योजना में आवेदन की प्रक्रिया होने के बाद संशोधन की व्यवस्था नहीं है। यह गड़बड़ी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटरों ने की है और इसमें अब सुधार की गुंजाइश नहीं है। प्रारंभिक पड़ताल में जो गड़बड़ी सामने आई है, उसमें ऑनलाइन फीडिंग के दौरान ऑपरेटरों ने महिला हितग्राही की फोटो मोबाइल से नहीं खींची है, बल्कि फोटो से फोटो खींचकर उसे अपलोड कर दिया है। ऐसी महिलाओं के आवेदनों पर संशय बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य शासन की तरफ से अभी तक इन बारे में कोई गाइडलाइन नहीं आई है। वहीं बड़ी तादात में उन महिलाओं ने भी फॉर्म जमा किए हैं, जो योजना की शर्तों पर खरी नहीं उतरी हैं।
चयनित महिलाओं को 10 जून को मिलेगी राशि
लाड़ली लक्ष्मी योजना में चयनित महिलाओं के खाते में 10 जून को राशि हस्तांतरित की जाएगी। योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक महिला को हर महीने इसी तारीख एक हजार रुपए दिए जाएंगे।
सबसे ज्यादा छतरपुर व राजनगर जनपद में समस्या
जिले के बड़ामलहरा, बजावर, छतरपुर. गौरिहार,. लवकुशनगर, राजनगर, नौगांव निकाय में सबसे ज्यादा समस्या है। जहां 4 से 4 हजार बहने बिना आधार व डीबीटी लिंक वाली हैं। बड़ामलहरा में 4688, बिजावर में 4013, छतरपुर में 5572, गौरिहार 5060, राजनगर 5611, लवकुशनगर ३९८१ और नौगांव में 3710 लाड़ली बहनों को आज ही डीबीटी और आधार लिंक कराना है।