22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-रिक्शा व ऑटो के लिए रूट प्लान बनाया, सीरियल नंबर से चलेंगे वाहन, शहर में शुरू होंगे नए ट्रैफिक सिग्नल और पार्किंग

ई-रिक्शा और ऑटो के लिए 9 रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन पर ये वाहन सिर्फ अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। इसके अलावा, पार्किंग के लिए 4 प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है और छत्रसाल चौक व पन्ना नाका पर ट्रैफिक सिग्नल भी जल्द ही लगाए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
traffic

ट्रैफिक समस्या

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से नगर पालिका प्रशासन और यातायात पुलिस ने मिलकर एक नई योजना तैयार की है। इस योजना के तहत ई-रिक्शा और ऑटो के लिए 9 रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन पर ये वाहन सिर्फ अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। इसके अलावा, पार्किंग के लिए 4 प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है और छत्रसाल चौक व पन्ना नाका पर ट्रैफिक सिग्नल भी जल्द ही लगाए जाएंगे।

पहले चरण में चार पार्किंग


नपा सीएमओ माधुरी शर्मा के मुताबिक, पहले चरण में चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। ये स्थान हैं: हटवारा, पुरानी तहसील, नया पुस्तकालय भवन परिसर और बजरिया स्थित जैन मंदिर के पास। इन पार्किंग स्थानों का निर्माण एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा, ताकि यातायात की अव्यवस्था में सुधार किया जा सके। इसके साथ ही, छत्रसाल चौक और पन्ना नाका पर ट्रैफिक सिग्नल भी जल्द ही स्थापित किए जाएंगे।

निर्धारित रूट्स पर ही चलेगा ई-रिक्शा और ऑटो


यातायात पुलिस के प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि शहर में निर्धारित रूट्स के अनुसार अब केवल वही ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे जो संबंधित रूट पर पंजीकृत होंगे। इसके लिए सभी वाहनों में सीरियल नंबर डाले जा चुके हैं, और इन नंबरों के आधार पर रूट तय किए जाएंगे। इससे पहले कई ई-रिक्शा और ऑटो ग्रामीण क्षेत्रों से पंजीकृत होकर छतरपुर में कहीं भी चल रहे थे, जिससे यातायात में अव्यवस्था और जाम की स्थिति बन रही थी। अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक वाहन अपने निर्धारित रूट पर ही चले।

गति सीमा और चौराहों के सुधार की योजना


शहर में गति सीमा के संकेतक भी लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालक निर्धारित गति सीमा के अनुसार ही गाडय़िों को चलाएं। इसके अलावा, प्रमुख कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों के सांकेतिक बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि लोग आसानी से इन स्थानों तक पहुंच सकें। छत्रसाल चौक और पन्ना नाका पर चौराहों का चौड़ीकरण कार्य भी शुरू किया गया है। फिलहाल कॉलेज तिराहा का चौड़ीकरण पूरा हो चुका है, और अब पुलिस लाइन पर कायाकल्प का काम शुरू किया गया है। फव्वारा चौक पर सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है।

प्रशासन का संदेश


नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए ये सभी कदम उठाए जा रहे हैं। इस प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाएगा और समय-समय पर काम की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्किंग व्यवस्था और रूट प्लान पर काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा, ताकि शहरवासियों को यातायात में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि यह सभी कदम शहर के यातायात के संचालन को सुगम बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं। रूट प्लान के तहत ई-रिक्शा और ऑटो के निर्धारित मार्ग पर चलने से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि जाम की स्थिति भी कम होगी।

पत्रिका व्यू


इन उपायों के जरिए छतरपुर शहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने का बड़ा कदम उठाया जा रहा है। पार्किंग स्थानों की उपलब्धता और निर्धारित रूट्स पर वाहनों के संचालन से शहर में यातायात की स्थिति बेहतर होगी। इसके साथ ही, छत्रसाल चौक और पन्ना नाका पर ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत से वाहनों की दिशा और गति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इस पहल से शहरवासियों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है।