
डीपीआर मंत्रालय को भेजा
छतरपुर। शहर से गुजरे दो नेशनल हाइवे को जोडऩे वाली रिंग रोड के बाकी हिस्से की जमीन के अधिग्रहण का गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 122 करोड़ की लागत से रीवा-ग्वालियर और सागर-कबरई नेशनल हाइवे को रिंगरोड बनाकर जोड़ा जाएगा। इस रिंग रोड में छतरपुर शहर के आसपास के 16 गांव भी जोड़े जाएंगे। झांसी-खजुराहो फोरलेन वाले में रिंगरोड़ का एक हिस्सा बनकर तैयार होने वाला है, वहीं, अब चौका से चंद्रपुरा वाले हिस्से के लिए भूमि अधिग्रहण का गजट नोटिफिकेशन जारी हाने से दूसरे हिस्से में भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द शुरु हो जाएगी।
डीपीआर मंत्रालय को भेजा
122 करोड़ रुपये की रिंग रोड दोनों नेशनल हाइवे (एनएच 75 व एनएच 86) को जोड़ेगी। अब टेंडर प्रक्रिया होना है, जबकि सागर से कबरई तक पूर्व से प्रस्तावित सड़क के लिए डीपीआर तैयार करके मंत्रालय को भेजने का काम अंतिम चरण में है। रिंग रोड के चौका से चंद्रपुरा वाले हिस्से के लिए भूमि अधिग्रहित करने के लिए गजट नोटिफिकेशन हो चुका है। अब अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। इस रिंग रोड की परधि में शहर से सटे 16 गांव आ रहे हैं, यह पूरा रिंग फोरलेन बनाया जाएगा, इससे यातायात सुगम हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार रिंग रोड से शहर से लगे ग्राम धमौरा, मुडऱ, कैंड़ी, हमा, राधेपुर, पलौंहा, चंद्रपुरा, मौराहा, गुरैया, बगौता हार, अतरार हार, बूदौर हार, चौका, ढड़ारी, नारायणपुरा, गौरगांय सीधे तौर पर जुड़ेंगे।
दो फोरलेन से जोड़ेगी रिंग रोड
122 करोड़ का रिंग रोड तीन हिस्सों में तैयार किया जाएगा। है। पहले हिस्से में सागर-कबरई राजमार्ग को सागर रोड पर पराचौकी से मोड़कर ग्राम ढड़ारी, नारायणपुरा, गौरगायं होते हुए धमौरा में ग्वालियर-रीवा नेशनल हाइवे तक जोड़ा जाएगा। दूसरे हिस्से को झांसी रोड पर धमौरा से कैंड़ी, हमा, राधेपुर, पनौठा, होकर पन्ना रोड पर ग्राम चंद्रपुरा से यह मार्ग नेशनल हाइवे से जुड़ेगा। इन दानों राजमार्गों को शहर के बाहर मोड़कर दो स्थानों पर मिलाने से रिंग रोड का करीब दो तिहाई हिस्सा पूरा हो जाएगा। शेष बचे एक तिहाई हिस्से पर अलग से सड़क बनाई जाना है, जिसकी मंजूरी सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से मिल चुकी है। यह सड़क सागर रोड पर ग्राम चौका से बूदौर, अतरार, बगौता, गौरईया, मौराहा होते हुए पन्ना रोड पर ग्राम चंद्रपुरा तक नेशनल हाइवे से जोड़ी जाएगी।
लगातार जारी है प्रक्रिया
शहर के रिंग रोड के एक हिस्से का काम पहले से जारी है। चौका-चंद्रपुरा वाले हिस्से के लिए गजट नोटिफिकेशन के बाद भूमि अधिग्रहण किया जाना है। रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने का प्रयास सतत रूप से जारी है।
ललिता यादव,पूर्व राज्यमंत्री
रिंग रोड निर्माण की प्रक्रिया बराबर जारी है। बड़ा प्रोजेक्ट है नियमानुसार चरणबद्ध तरीके से इस दिशा में काम किया जाएगा। सबसे पहले भूमि अधिग्रहण का काम होगा।
शीलेन्द्र सिंह,कलेक्टर, छतरपुर
Published on:
16 Feb 2021 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
