25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर तहसील के 17 गांव से गुजरेगा सागर-कानपुर फोरलेन, दो दिन में जारी होगी अधिसूचना

कानपुर सागर फोरलेन व छतरपुर से गुजरने वाले बाइपास के लिए जमीनों का होगा अधिग्रहणअधिसूचना के बाद शुरु होगा ग्राउंड में सर्वे, दो माह में हो जाएगी पूरी प्रक्रिया

2 min read
Google source verification
सागर-कानपुर नेशनल हाइवे   

सागर-कानपुर नेशनल हाइवे 

छतरपुर. कानपुर सागर फोरलेन व छतरपुर शहर के बाइपास निर्माण के लिए दो दिन में जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी होगी। छतरपुर तहसील क्षेत्र के 17 गांव पलटा, खैरों, परा, चौका, मातगुवां, बूदौर, ढड़ारी, देरी, कतरवारा, पठापुर, नारायणपुरा, सौंरा, टड़ेरा, हमा, खौंप, बारी, निवारी की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी करने की तैयारी पूरी हो गई है। एक-दो दिन में मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी हो जाएगी। उसके बाद अधिग्रहीत होने वाली जमीन पर पत्थर लगाने व राजस्व व एनएचएआइ की टीम का सर्वे माप का अभियान शुरु होगा। करीब दो महीने में अधिग्रहण के लिए सर्वे की औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

दूसरे फोरलेन के बाइपास से छतरपुर के ट्रैफिक को मिलेगी राहत
शहरवासियों को ट्रैफिक जाम और हादसों से निजात दिलाने के लिए भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रोकने के लिए शहरवासियों की रिंगरोड की मांग पूरी होने जा रही है। शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया। अभी तक रिंग रोड के आधे हिस्से का निर्माण पूरा हुआ है। जिसमें झांसी-खुजराहो फोरलेन के तहत नौगांव रोड से महोबा रोड होते हुए पन्ना रोड तक का निर्माण चल किया गया है। वहीं, सागर से झांसी फोरलेन को जोडऩे के लिए फोरलेन रिंग की मंजूरी के साथ अब जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है।

अधिग्रहण के बाद बनेगी डीपीआर
सागर से उत्तरप्रदेश के कबरई-कानपुर तक के लिए सागर लखनऊ इकोनॉमिक कॉरिडोर के नाम से फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाना है। इस फोरलेन से पूरे बुंदेलखंड को फायदा होगा। 232.7 किलोमीटर लंबा फोर लेन बनने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरु हो गया है। इसके बाद संयुक्त सर्वे माप होगा और उसके बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद पैररल स्वाइल इनवेस्टिगेशन, एलाइनमेंट समेत तकनीकि गतिविधियां कर फायनल नक्शा तैयार किया जाएगा। जिसके बाद फोरलेन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी।

सिक्सलेन के हिसाब से हो रही तैयारी
प्रस्तावित फोरलेन हाइवे में अंडरपास और एलीवेटेड पुलों का निर्माण 6 लेन के अनुसार होगा, ताकि भविष्य में विस्तार होने पर हाइवे को 6 लेन किया जा सके। एनएचएआइ प्रोजेक्ट ऑफिस छतरपुर की टीम ने महोबा से सागर के बीच हाइवे की प्लानिंग को अंतिम रूप दे दिया है। टीम ने सलाहकार एजेंसी यूआरएस के साथ महोबा में कई स्थानों का जायजा भी लिया।


लखनऊ और भोपाल से जुडेगा बुंदेलखंड
ंअब छतरपुर से लखनऊ और भोपाल आना-जाना आसान हो जाएगा। एनएचएआई महोबा से सागर और सागर से भोपाल फोरलेन हाइवे निर्माण करने जा रहा है। इससे यूपी और एमपी की राजधानियों को जोडऩे के लिए लोगों को छह सौ किलोमीटर का सीधा फोरलेन हाइवे मिलेगा। भोपाल से लखनऊ तक का सफर सात घंटे में पूरा किया जा सकेगा। अभी तक कानपुर से भोपाल जाने के लिए लोगों को झांसी होकर जाना पड़ता है, इसमें दस घंटे से ज्यादा का सफर करना पड़ता है।

इनका कहना है

कानपुर से सागर के बीच फोरलेन व बाइपास निर्माण के लिए छतरपुर तहसील इलाके की जमीन अधिग्रहण की फाइल मंत्रालय पहुंच गई है। एक-दो दिन में मंजूरी मिलते ही अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद संयुक्त माप सर्वे होगा।
पीएल चौधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर