22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनगर इलाके से तीन दिन में 250 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग

राजनगर इलाके से एक सप्ताह में सामने आ चुके हैं 20 पॉजिटिव

2 min read
Google source verification
covid-19 update

covid-19 update

छतरपुर। जुलाई के महीने में छतरपुर जिला मुख्यालय और नौगांव पर कहर बरपा रहा कोरोना वायरस अब राजनगर ब्लाक में लोगों को संक्रमित कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में राजनगर ब्लाक के खजुराहो, चंद्रनगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद अब जिला प्रशासन ने संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की सेम्पलिंग बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों में यहां लगभग 250 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। मंगलवार शाम 7.30 बजे तक आई रिपोर्टस में जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 465 तक पहुंच चुका है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इनमें से 391 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अब तक 11 की मौत, 11 बाहर करा रहे इलाज
जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से अधिकृत रूप से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। ये 11 लोग वे हैं जिनमें छतरपुर जिले में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके अलावा 3 लोग ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि बाहर हुई और उनकी मौत भी अन्य शहरों में ही हुई। कोरोना संक्रमण के कारण छतरपुर शहर के एक 35 वर्षीय युवक ने निराश होकर आत्महत्या भी कर ली थी। जिले के 11 संक्रमित व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें इलाज के लिए सागर मेडिकल कॉलेज और अन्य शहरों में रेफर भी किया गया है जिनका वर्तमान में इलाज चल रहा है।

कोरोना को हराकर 7 मरीज हुए स्वस्थ
छतरपुर जिले में अब तक 391 व्यक्ति कोरोना से निजात पा चुके हैं। मंगलवार को 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। स्वस्थ हुए मरीज़ों मे से 1 महोबा रोड, 3 बिजावर तथा 1 राजनगर स्थित कोविड केयर सेंटर से और इंदौर के निजी अस्पताल मे इलाज करा रहे दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया हैं।

फैक्ट फाइल
अब तक संक्रमित - 465
स्वस्थ हुए - 391
एक्टिव केस - 63
मौतें - 11
सैंपल - 15431