
शिकायत पर एसडीएम ने साधी चुप्पी, फर्जी निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के बैंक अकाउंट से उड़ाए सवा लाख
छतरपुर. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ को निशाना बनाते हुए फर्जी निर्वाचन अधिकारी बनकर कई बीएलओ के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लिए हैं। ठग के धमकी भरे संदेशों की शिकायत बीएलो ने एसडीएम विनय द्विेदी से की, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस वजह से दो बीएलओ के खाते से ठग ने सवा लाख रुपए उड़ा दिए। वहीं पुलिस भी अब तक ठग का पता नहीं लगा पाई है। ऐसे में ठग बीएलओ को अपने जाल में अब भी फंसा रहा है। वहीं, अब बीएलओ से ठगी होने के बाद एसडीएम विनय द्विेदी चुप्पी साध गए हैं।
150 से अधिक बीएलओ को दिया झांसा
छतरपुर विधानसभा इलाके में सभी २५१ बीएलओ में से १५० से अधिक बीएलओ के पास इसी नम्बर से कॉल आए और जानकारी मांगी है, इनमें से ५ लोगों के साथ ठगी की गई जिसमें गुलाब सिंह राजपूत के साथ ४६०४० रुपए की और मनसुख लाल अहिरवार के साथ ७५ हजार रुपए सहित अन्य तीन लोगों के साथ ठगी करते हुए उनके खाते से रुपए निकाले गए है। जिसकी शिकायत थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई है। साथ ही मामले में एसडीएम और तहसीलदार से की गई है। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की है।
मामला- १
बीएचई में पदस्थ गुलाब सिंह राजपूत (बीएलओ भाग संख्या- १८८) ने बताया कि ३० नवम्बर को सुबह करीब ९.३० बजे उसके फोन पर ७३८४२१२७०० नम्बर से फोन आया और कहा कि आप बीएलओ हैं, जिसपर गुलाब सिंह ने हां कहा। इसके बाद कॉलर ने सम्बंधित जानकारी ली और कहा कि यह सारी जानकारी कलेक्टर को एनीडेस्क पर अपलोड करना है। जिससे कॉलर के अनुसार मोबाइल में करते रहे जिससे कुछ ही देर में गुलाब सिंह के बेंक खाते से ४६०४० रुपए कट गए। इसकी शिकायत उन्होंने थाना सिविल लाइन, एसपी और निवार्चन विभाग में की है।
मामला- २
छत्रसाल बुंदेलखंड विवि में पदस्थ मनसुख लाल अहिरवार (बीएलओ) के खाते से ७५ हजार रुपए कॉलर ने फर्जीवाडा कर निकालने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उनके पास फोन आया और बीएलओ कार्य की प्रगति, फार्म स्थिति आदि की जानकारी ली और मोवाइल में एनीडेस्क डाउनलोड कराने के बाद जानकारी भरने के लिए कहा। जिसके कुछ ही देर में ७५ हजार रुपए कटने की मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अपने अधिकारियों के साथ ही थाना और पुलिस अधीक्षक को दी गई। वहीं सर्विलाइंस में भी मामले की शिकायत की गई।
मामला- ३
ढडारी बीएलओ भुजवल सिंह चंदेल ने बताया कि ३० नवम्बर को देर शाम उसके मोबाइल में ७३८४२१२७०० नम्बर से फोन कॉल आया और कॉलर ने खुद को कलेक्ट्रेट से निर्वाचन अधिकारी बताया और आधार फीडिग़ सहित जानकारी ली और एनीडेस्क डाउनलोड कराया। जिससे कॉलर ने स्क्रीन हैक कर ली। इसके बाद एक में केपिटल नाम दर्ज करने पेन कार्ड आदि के लिए कहा। इसी दौरान सीएसी को लोग आया और उन्होंने फ्रॉड कॉलर की जानकारी दी, जिससे उन्होंने तत्काल डाटा बंद किया और एनीडेस्क को हटाया। जिससे वह ठगी के शिकार होने से बच गए। बताया कि इस दौरान कॉलर ने ६ माह तक के लिए सस्पेंड करने की धमकी भी दी।
अधिकारियों के मौन व्रत से परेशान हैं बीएलओ
कुछ लोग इस फर्जी कॉलर को पहचान गए और उन्होंने एन वक्त पर फोन को बंद कर दिया जिससे वे ठगी का शिकार होने से बच गए। वहीं बिजावर में भी ३-४ लोगों के साथ इसी तरह की ठगी होने की जानकारी तहसील अधिकारियों ने बताई है। वहीं निर्वाचन अधिकारी के नाम पर की जा रही ठगी के मामले में तहसीलदार, एसडीएम, एसडीएम और कलेक्टर के कोई एक्शन नहीं लेने से बीएलओ परेशान हैं और मामले में किसी अधिकारी के शामिल होने की आशंका जता रहे हैं।
एकत्र होकर करेंगे विरोध
विधानसभा क्षेत्र के सभी २५१ बीएलओ ने एक जुट होकर ५ दिसम्बर को तहसील में एकजुट होकर घटनाओं का विरोध करेंगे और अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने का विरोध करेंगे। ठगी के शिकार हुए बीएलओ ने कहा कि अगर निर्वाचन अधिकारी इसको लेकर ध्यान नहीं नहीं देते हैं तो इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है
लोगों को साइवर क्राइम के बारे में आए दिन जागरुक किया जाता है फिर भी लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं, ठगी के शिकार हुए लोग पुलिस से शिकायत करें। साथ ही लोग सतर्कता से काम लें।
प्रताप सिंह चौहान, एडीएम छतरपुर
Published on:
02 Dec 2022 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
