
बागेश्वर धाम दरबार का दूसरा दिन-देखें लाइव वीडियो
छतरपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार रायपुर छत्तीसगढ़ के दही हांडी मैदान गुढियारी में चल रहा है, यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने यहां आए श्रद्धालुओं की समस्याओं को सुनने से पहले ही उनके बारे में कागज में लिखकर बताया तो लोग देखकर हैरान रह गए, मंच में बागेश्वर धाम के जयकारे लगने लगे, बागेश्वर धाम का दरबार आज दोपहर १ बजे तक लगेगा। आप भी बागेश्वर धाम दरबार का लाइव प्रसारण नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।
नागपुर की एक संस्था द्वारा प्रकरण दर्ज कराने के बाद मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आ गए हैं, देशभर में उनकी चर्चा चल पड़ी है, उन्होंने एक दिन पहले ही नागपुर वालों को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वहां तुम्हें आने का टाइम नहीं मिला तो अब रायपुर में आ जाओ हम तुम्हारी यहीं ठठरी बांध देंगे, चेतावनी देते ही बागेश्वर धाम प्रमुख का दो दिवसीय दरबार रायपुर में लग रहा है।
कोर्ट में जाएगी अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति
नागपुर महाराष्ट्र की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा बागेश्वर धाम प्रमुख के खिलाफ अंधविश्वास बढ़ाने के मामले में प्रकरण दर्ज कराया है, समिति के श्याम मानव का कहना है कि हमारा संविधान राम कथा या धर्म का प्रचार करने की अनुमति देता है । लेकिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नागपुर में 7 और 8 जनवरी को आयोजित दिव्य दरबार में चमत्कारी दावे कर कानून का उल्लंघन किया है। उनका कहना है कि समिति के पास इस दावे का उनके पास वीडियो भी है। समिति का यह भी कहना है कि वे कथा को छोडक़र दो दिन पहले ही भाग गए। अगर वे चमत्कार जानते हैं तो हम जो कहें कर के दिखाएं, हम 30 लाख रुपए देंगे, इस पर करारा जवाब देते हुए बागेश्वर धाम प्रमुख ने कहा कि वे रायपुर आ जाएं, हम यहीं उनकी ठठरी बांध देंगे, उन्होंने ये भी कहा कि हमारा दरबार सभी जगह लगता है, जहां चाहे आ जाएं। अब बागेश्वर धाम दरबार का दो दिवसीय दरबार रायपुर में लग रहा है। संस्था का कहना है कि इस मामले पर कार्रवाई नहीं होती है, तो हम कोर्ट की शरण लेंगे।
Published on:
21 Jan 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
