
मप्र शूटिंग एकेडमी के लिए काजल का चयन
छतरपुर. जिले की बेटी काजल सिंह बघेल का चयन मप्र शूटिंग एकेडमी के लिए हो गया है। खेल युवा कल्याण विभाग छतरपुर द्वारा 17 एवं 18 अप्रैल को स्थानीय बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में टैलेंट सर्च योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में संचालित शूटिंग एकेडमी के विशेषज्ञ हेम राजा राणा मुख्य शिक्षक एवं संजय सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाडय़िों को आमंत्रित किया गया था।
विशेषज्ञों द्वारा प्रारंभिक प्रतिभा चयन के तहत शूटिंग शॉट गन के लिए जिले के 300 प्रतिभागियों में से 90 खिलाडिय़ों का चयन द्वितीय चरण के लिए किया गया था। 29 अप्रैल से 9 मई 2019 तक भोपाल स्थित शूटिंग एकेडमी में मध्य प्रदेश से सभी खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न दौरों में चली चयन प्रक्रिया के बाद छतरपुर की बेटी काजल सिंह बघेल ने अंतिम रूप से चयन कुल 4 बालिका खिलाडिय़ों में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि पूरे भारत में शार्ट गन शूटिंग की मात्र 5 अकादमी हैं। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित एकेडमी में जिस खिलाड़ी का चयन होता है, उसे शासन के द्वारा विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। साथ ही खिलाड़ी की पढ़ाई, भोजन एवं आवास की उच्च स्तरीय व्यवस्था निशुल्क कराई जाती है। समय-समय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए विदेशों में भी प्रशिक्षण की सुविधा दिलाई जाती है।
Published on:
17 Sept 2019 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
