19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादित भूमि पर एसएलआर टीम ने मशीन से नापतौल कर शासकीय भूमि की थी घोषित

- लेकिन शब्बीर बिल्डिंग मटेरियल द्वारा शासकीय भूमि पर किया जा रहा है अवैध निर्माण कार्य

2 min read
Google source verification
SLR team declared government land on machine disputed

SLR team declared government land on machine disputed

हरपालपुर। नगर के निकले रीवा-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर थाना के सामने स्थित शब्बीर बिल्डिंग मैटेरियल द्वारा अवैध रूप से शासकीय भूमि पर रोक के बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इन दुकानों पर तहसीलदार नौगांव द्वारा स्टे लगाकर रोक लगा दी गई थी और उस विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराने का आदेश भी जारी किया गया था। लेकिन झांसी मिर्जापुर हाईवे की शासकीय भूमि पर शब्बीर बिल्डिंग मैटेरियल के प्रोपराइटर मोहम्मद शब्बीर खान द्वारा विवादित भूमि पर अपना मालिकाना हक बताते हुए पक्का निर्माण कार्य कराकर दुकानें बनवाई जा रही हैं। रोक होने के बाद भी हो रहे निर्माण से यह मामला तूल पकड़ गया और नेशनल हाईवे के सब इंजीनियर वीरेंद्र पटैरिया ने भी इस निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई थी। वहीं इसी भूमि पर पटवारी व रजिस्ट्रार द्वारा पूर्व में भी इसकी नाप कराई गई थी। लेकिन अपनी ही नाप से संतुष्ट न होकर रजिस्टर डीसी गुप्ता द्वारा आवेदन देकर एसएलआर टीम द्वारा नाप कराए जाने की मांग की थी। हल्का मौजा नाऊपरिया हार के अंतर्गत आने वाले खसरा क्रमांक 334, 335, 365, 369, 367 बंदोबस्त सीमा के आधार पर एसएलआर टीम द्वारा मशीन द्वारा नापतौल की गई थी। इस दौरान शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 330 के अंतर्गत नेशनल हाईवे आने वाली विवादित भूमि पर तहसीलदार नौगांव व एसडीएम नौगांव द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई थी। एसएलआर टीम द्वारा नाप के बाद विवादित भूमि की जमीन खसरा क्रमांक 330 मध्य प्रदेश शासन की भूमि जो कि हाईवे के रास्ते में दर्शाई गई थी। उसके अंश भाग रकवा के 0.007 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा पाया गया और उस पर निर्माण कार्य की रोक लगा दी गई थी। इस टीम में एसएलआर टीम के (टीसीएम) टोटल स्टेशन मशीन के ऑपरेटर कमलेंद्र पटेल, आरआई नौगांव डीपी गुप्ता, आरआई छतरपुर केएल राजौरिया, हल्का पटवारी उमेश कुमार पटेल, पटवारी आशीष पांडे, अंशु टीसीएम मशीन की नाप में मौजूद थे और पंचनामा में विवादित भूमि शासकीय नापतोल में आने पर अनावेदक शब्बीर खान और इकबाल खान ने हस्ताक्षर भी नहीं किए थे।
लेकिन एक माह भी नहीं बीता और नेशनल हाईवे पर विवादित घूम भूमि पर अवैध निर्माण कार्य शुरू करा दिया और प्रशासन की रोक के बावजूद भी नेशनल हाईवे पर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने के लिए थाना के सामने होने के बाद भी बेखौफ तरीके से किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य पर शक्ति से निपटने के लिए राजस्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

क्या बोले अधिकारी
विवादित शासकीय भूमि पर नेशनल हाईवे पर किए जा रहे, अवैध निर्माण का की जानकारी आपके द्वारा मिली है। मौके पर जाकर मैं जांच करवाऊंगा और अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।
बीपी सिंह, तहसीलदार नौगांव

इनका कहना है
अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण की जांच करवाता हूं और उस पर कार्रवाई करूंगा।
बीवी गंगेले, एसडीएम नौगांव

इनका कहना है
मामला राजस्व का होने के कारण बिना किसी आदेश के में निर्माण कार्य नहीं रोक सकता यदि एसडीएम तहसीलदार का आदेश मिलता है तो में अतिक्रमणकर्ता को अवैध निर्माण कार्य करने पर रोक लगा दूंगा।
दिलीप कुमार पांडे, टीआई हरपालपुर