24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

जिला अस्पताल में अत्याधुनिक मैटरनिटी वॉर्ड का निर्माण होगा

साढ़े 7 करोड़ की लागत से अस्पताल के अलग हिस्से में बनेगी नई बिल्डिंगआज हटाया जाएगा किशोर सागर क्षेत्र का अतिक्रमण

Google source verification

छतरपुर. जिला अस्पताल में प्रसूता महिलाओं और नवजात बच्चों के उपचार के लिए एक अलग मैटरनिटी वॉर्ड का निर्माण जल्द शुरु होने वाला है। पीआईयू के माध्यम से साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत में निर्मित होने वाले इस मैटरनिटी वॉर्ड में लेबर रूम, लेबर ओटी, लेबर आईसीयू सहित प्रसूता वॉर्ड नवजात बच्चों का केन्द्र भी निर्मित होगा। फिलहाल जिला अस्पताल का मैटरनिटी वॉर्ड अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर संचालित हो रहा है जिसे अस्पताल के पिछले हिस्से किशोर सागर तालाब की ओर शिफ्ट किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के सब इंजीनियर अंशुल खरे ने बताया कि अस्पताल में बनने वाले इस नवनिर्मित प्रसूता उपचार केन्द्र के निर्माण से महिलाओं और बच्चों के उपचार के लिए अलग से सुविधाएं एक ही स्थान पर स्थापित कर दी जाएंगी। इस सेंटर के निर्मित होने पर डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को मुख्य अस्पताल की बिल्डिंग में नहीं जाना पड़ेगा। इस निर्माण के लिए जिला अस्पताल के किशोर सागर की ओर से पड़े भू-खण्ड को समतल किया जाएगा। पीआईयू ने लगभग साढ़े 7 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस केन्द्र का टेण्डर कर दिया है। भूखण्ड के समतल होने के बाद नक्शे के अनुरूप जल्द ही इसका निर्माण शुरु हो जाएगा।

आज हटाया जाएगा किशोर सागर का अतिक्रमण
जिला अस्पताल के किशोर सागर क्षेत्र की ओर स्थित भूखण्ड पर निर्मित लगभग 9 दुकानों को आज जेसीबी के माध्यम से हटाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अस्पताल की शासकीय जमीन पर बनी इन दुकानों को रेडक्रॉस के माध्यम से किराए पर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. लखन तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल अपनी सरकारी जमीन पर निर्मित इन संरचनाओं को समतल करते हुए यहां नई मैटरनिटी विंग के लिए स्थान निकाल रहा है। कलक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर इस स्थान को समतल करते हुए यहां मैटरनिटी विंग का निर्माण कराया जाएगा। डिलेवरी वाली महिलाओं को अस्पताल में लाने के लिए भी किशोर सागर वाले हिस्से का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

नोटिस जारी, मुनादी हुई, आज हटेगा अतिक्रमण
एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में निर्मित होने वाली नवीन प्रसूता वॉर्ड के निर्माण के लिए सरकारी जमीन पर बनी संरचनाओं को हटाया जाएगा। इस स्थान पर कुछ दुकानों का निर्माण कराया गया था जिसका किराया रेडक्रॉस ले रही है। इस जमीन को अस्पताल अपने नवीन कार्य के लिए समतल करना चाहता है। इसके साथ ही ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं सिविल कोर्ट के द्वारा पूर्व में इस क्षेत्र के अतिक्रमण को हटाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के परिपालन में भी उक्त कार्यवाही की जा रही है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका की संयुक्त टीम के द्वारा यहां मौजूद संरचनाओं को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां 9 लोगों को नोटिस जारी कर अपनी दुकानें से सामान निकालने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में साउंड के माध्यम से मुनादी भी करा दी गई है।