
रुफ टॉप सोलर प्लांट
छतरपुर. सौर ऊर्जा से हर घर जोडऩे और सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी देने को लेकर शुरू हुई प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन को लेकर सरकार द्वारा उपभोक्ता वेब पोर्टल और पीएम सूर्य घर एप्लिकेशन लांच की गई है। इसमें 0 से 150, 151 से 300 और 300 से ज्यादा यूनिट प्रतिमाह खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को स्लैब अनुसार सोलर पैनल लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी का प्रावधान लागू किया गया है।
योजना के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए पीएम सूर्य घर पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस साइट पर जाते ही आपको अपलाई फॉर रूफटॉप सोलर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद स्टेप-1 पर जाकर पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करें। स्टेप-1 पर आपको विद्युत वितरण कंपनी का चयन करना होगा। साथ ही बिजली उपभोक्ता को अपना मोबाइल नंबर, ई-मेल दर्ज करना होगा। इसके बाद स्टेप-2 पर जाकर उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगइन करें। फिर फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें। स्टेप-3 में आप डिस्कॉम की तरफ से अप्रूवल की प्रतीक्षा करें।
छह महीने से पुराना न हो बिजली बिल
एक बार जब आपको अप्रूवल मिल जाएगा तो अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से सौर ऊर्जा अपने घर की छत पर लगवा लें। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में पंजीयन के लिए इच्छुक लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर और बिजली बिल का फोटो देना होगा। बिजली बिल छह महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। सोलर रूफ टॉप सिस्टम स्थापित करने के लिए पक्की छत होना जरूरी है।
इतना मिलेगा अनुदान
जो उपभोक्ता 0 से 150 यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च करते हैं, वे 1 से 2 किलोवॉट की क्षमता का सोलर प्लांट अपनी छत पर लगवा सकते हैं। इसमें सरकार योजना के तहत 30 से 60 हजार रुपए की सब्सिडी देगी। यानी 1 किलोवॉट का सोलर प्लांट लगाने पर 40 हजार रुपए तक का खर्च आता है और 2 किलोवॉट पर 80 हजार रुपए खर्च होते हैं। इस प्रकार 2 किलोवॉट पर सरकार 60 हजार रुपए की सब्सिडी देगी। शेष 20 हजार रुपए उपभोक्ताओं को खर्च करने पड़ेंगे। प्लांट लगने के बाद संबंधित उपभोक्ता को प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मिलेगी।
Published on:
20 Mar 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
