29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूटें चिलम पे चिलम, भोले हो गए टनाटन, शहनाज के भजनों में झूमे लोग

- भजनों को सुन श्रोता थिरकने को मजबूर हो गए

less than 1 minute read
Google source verification
सूटें चिलम पे चिलम, भोले हो गए टनाटन, शहनाज के भजनों में झूमे लोग

सूटें चिलम पे चिलम, भोले हो गए टनाटन, शहनाज के भजनों में झूमे लोग

नौगांव। नगर में चल रहे 66 वां ऐतिहासिक मेला महोत्सव में मेला मंच पर चल रहे। सांस्क्रतिक कार्यक्रम के दौरान रविवार की रात को मध्यप्रदेश की मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर की भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शहनाज अख्तर द्वारा एक से बढकर एक संगीतमय भजन प्रस्तुती दीं। इस दौरान भजनों को सुन श्रोता थिरकने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर पालिका अध्यक्षा अभिलाषा शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण आशु मिश्रा ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर की। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्षा अभिलाषा शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण आशू मिश्रा, सीएमओ बसंत चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि धीरेंद्र शिवहरे, तृप्ति कठेल ने शहनाज अख्तर का पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इसके बाद भजनों की शुरुआत गणेश जी के भजन से हुई आए तुम्हरे द्वार मोरे गणराज, इसके बाद सूटें चिलम पे चिलम भोले हो गए टनाटन, छुम-छूम छना न बाजे मैया पांव पैजनिया, देश भक्ति गीत, भगवां रंग जैसे सुपरहिट भजन शहनाज अख्तर द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र राधा कृष्णा, शंकर पार्वती की झांकी रही। जिसने श्रोताओं को भी झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजुल सक्सेना और पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि रिछारिया, अंशु शिवहरे, कमलेश अरजरिया, अमित रैकवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

छतरपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग