18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूत्र सेवा का अब छतरपुर से , रीवा तक एसी बस शुरु

दो बसें करेंगी अपडाउन, सुबह निकलेगी, शाम को होगी वापसी

2 min read
Google source verification
सिर्फ सतना में होगा स्टापेज

सिर्फ सतना में होगा स्टापेज


छतरपुर। सूत्र सेवा परिवहन सेवा का विस्तार होने के साथ ही जिले से रीवा के लिए एयर कंडीशनर (एसी) बसों को संचालन शुरु हो गया है। नॉन स्टॉप पैटर्न पर दो बसें रोजाना सुबह रीवा जाएंगी और शाम को उनकी वापसी होगी। इस बस सेवा के शुरु होने से पांच घंटे में रीवा की यात्रा पूरी हो सकेगी। बस का छतरपुर से रीवा के बीच केवल सतना में स्टापेज रखा गया है।
छतरपुर से एसी बस सुबह 9 बजे रवाना होगी और 10 बजे दूसरी बसे निक लेगी। जो पांच घंटे में रीवा तक की यात्रा पूरी करेगी। .ही बसे रीवा से शाम 3.30 बजे और 6.30 बजे वापस छतरपुर लौटेंगी।

छतरपुर से रीवा के बीच एसी बस संचालन के लिए रीवा आरटीओ ने रीवा से सतना तक के लिए दो बसों के संचालन की अनुमति दी थी। लेकिन अब सतना से छतरपुर तक उन्ही बसों को सागर आरटीओ ने संचालन का परमिट दे दिया है। जिसके बाद जिले में सूत्र सेवा के तहत रीवा- सतना के लिए पहली बार एसी बसों का संचालन शुरु हुआ है।

कक्षा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा के आज से ऑनलाइन मिलेंगे प्रवेश पत्र
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक के साथ ही दृष्टिहीन-मूक बधिर (दिव्यांग) पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा 6 सिंतबर से आयोजित करने जा रही है। परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र एक सितंबर 2021 से एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। हाई स्कूल नियमित और स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक बधिर (दिव्यांग) परीक्षार्थियों की परीक्षा 6 सितंबर से 15 सितंबर 2021 तक और हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट, व्यवसायिक, दृष्टिहीन, मूक बधिर की परीक्षाएँ 6 सितंबर 2021 से 21 सितंबर 2021 तक सुबह 9 से 12 बजे के बीच आयोजित की जायेगी। इस प्रकार दोनों परीक्षाओं का संचालन एक साथ किया जायेगा। नियमित और स्वध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएँ, उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि के दौरान ही आयोजित होंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि और समय के लिए परीक्षार्थी संबंधित केन्द्र के केन्द्राध्यक्ष से संपर्क कर सकते है। परीक्षा कार्यक्रम मंडल से सम्बद्ध सभी विद्यालयों के बाहर नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा।