25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

2026 तक कानपुर-सागर फोरलेन का काम पूरा करने का टारगेट, जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में आई तेजी

कानपुर-सागर फोरलेन के लिए यूपी के हिस्से में जमीन अधिग्रहण के लिए आपत्तियां मांगी गईआपत्तियों के निराकरण से समय से शुरु हो सकेगा फोरलेन का निर्माण

Google source verification

छतरपुर. कानपुर-सागर फोरलेन निर्माण के लिए 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है। ऐसे में अब जमीन अधिग्रहण की कवायद तेज हो गई है। खासतौर पर यूपी वाले हिस्से में जमीन अधिग्रहण समय से पूरा करने के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें 14 दिन में जमीन अधिग्रहण के लिए आपत्तियां मांगी गई है। कानपुर-सागर हाइवे पर फेज चार में कैमाहा से कबरई खंड पर फोरलेन के नक्शे के अनुचार चिह्तिन की गई जमीन को अधिगृहीत किए जाने को लेकर आपत्तियां मांगी गईं हैं। ताकि आपत्तियों का निस्तारण करने के साथ ही फोरलेन निर्माण समय से शुरू कराया जा सके। फोरलेन के तैयार होने की डेटलाइन वर्ष 2026 तय की गई है। शिलान्यास के बाद प्रस्तावित फोरलेन के निर्माण को लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराने के काम ने रफ्तार पकड़ ली है।

14 दिन का दिया गया है समय
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने राजपत्र जारी करते हुए प्रस्तावित सड़क के दायरे में आनी वाली किसानों की जमीन के अधिग्रहण को लेकर आपत्तियां मांगी हैं। आपत्तियों को दर्ज कराने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करते हुए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी। एनएचएआई के उप सचिव अभय जैन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अवधि व्यतीत हो जाने पर आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

महोबा के नजदीक 10 गांव होंगे प्रभावित
शहर की सीमा के निकट 10 गांवों से होकर फोरलेन निकल रहा है। इस दस गांवों के 173 भूमि खाताधारकों से आपत्तियां मांगी गई हैं। डहर्रा गांव में एक, फतेहपुर बजरिया के 27, नत्थूपुरा के 27, बिलबई के 7, बिलरही के 10, चंद्रपुरा के 2, चांदो के 86, मिरतला के 7, मुड़हरा के एक और रहिलिया के 9 भूमि खाताधारकों की भूमि का अधिग्रहण होना है। इसमें सिंचित, असिंचित, परती व बंजर भूमि शामिल है। इसमें सरकारी और निजी भूमि है।

छतरपुर से गुजरेगा भोपाल-लखनऊ इकॉनोमिक कॉरिडोर
बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, हमीरपुर, छतरपुर, सागर नेशनल हाइवे के रूटों से भोपाल और कानपुर महानगर से सड़क मार्ग से जुड़ा हैं। अब इन दोनों महानगरों को फोरलेन सड़क से जोड़ा जा रहा है। डीपीआर कुछ इस तरह तैयार की गई है कि भविष्य में इसे छह लेन भी किया जा सके। ये फोरलेन हाइवे छतरपुर से होकर गुजरेगा। कबरई से भोपाल के बीच अलग-अलग सेक्टर में भोपाल-कानपुर हाइवे की डीपीआर तैयार की गई है। प्रस्तावित फोरलेन हाइवे में अंडरपास और एलीवेटेड पुलों का निर्माण 6 लेन के अनुसार होगा, ताकि भविष्य में विस्तार होने पर हाइवे को 6 लेन किया जा सके।