scriptदसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: तीसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फिल्मी सितारों की रही धूम | Patrika News
छतरपुर

दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: तीसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फिल्मी सितारों की रही धूम

खजुराहो में चल रहे दसवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार सिलसिला जारी रहा, वहीं फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव में चार चांद लगाए।

छतरपुरDec 08, 2024 / 11:00 am

Dharmendra Singh

kiff

दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

छतरपुर. खजुराहो में चल रहे दसवें खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन जहां एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार सिलसिला जारी रहा, वहीं फिल्मी दुनिया के मशहूर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महोत्सव में चार चांद लगाए। इस दिन कार्यक्रम के दौरान जनजातीय नृत्य, मयूर नृत्य, बुंदेली नृत्य और फिल्मी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

श्याम जादूगर ने बिखेरा जादू का जलवा

दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर द्वारा जनजातीय प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें मयूर नृत्य, बुंदेलखंड अंचल का बधाई और नोरता नृत्य शामिल था। इसके बाद, गर्विता जैन उज्जैन, अभिलाष पटेल और उनके ग्रुप ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रसिद्ध श्याम जादूगर ने भी अपनी जादू की छठा मंच पर बिखेरी और सभी को चकित कर दिया। इसके अलावा बप्पी लहरी गुरुकुल संगीत महाविद्यालय द्वारा भी संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां दी गईं, जबकि फिल्मी कलाकारों ने अपनी कला से कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया।

देशी कलाकारों ने खूब बटोरी तालियां

अंतराष्ट्रीय खजराहो महोत्सव के तीसरे दिवस कलाकारो द्वारा बुंदेलखंडी गीतों पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई और खजुराहो के साथ पूरे बुंदेलखंड को चरित्राष्ट करने का लय बद्ध तरीके से बेहद ही खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। महाकाल की नगरी उज्जैन के गर्विता जैन ने अजनबी कौन हो गीत की प्रस्तुति दी। प्रार्थना नृत्य सेंट मेरी स्कूल के छात्र छात्राओं के ग्रुप द्वारा अनेकों फिल्मी गीतों पर नृत्य की बेहद ही खूबसूरत प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इन छोटे छोटे स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने मुंबईया डांस को भी पीछे कर छोड़ बेहद ही शानदार अंदाज ओर जज्बे के साथ डांस प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। एसिड अटैक डांस की प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों द्वारा बच्चों पर हो रहे अत्याचार एवं पीड़ा के साथ की याद दिला दी और लोग एक तक बच्चों के डांस परफॉर्मेंस को देखते नजर आए।

इन्हें मिला सम्मान

आज के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभूतियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिनमें अभिनेता अनंत देसाई, सुचिता तिर्की फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व), मरीने बोर्जे, अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी, वरनाली राय शुक्ला, भरत कुमार सोनी और समाजसेवी प्रताप सिंह, विनेश ठाकुर, राखी अग्रवाल और संजीव बाबरा शामिल थे। उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजीत राय जबलपुर ने किया।

Hindi News / Chhatarpur / दसवां खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: तीसरे दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और फिल्मी सितारों की रही धूम

ट्रेंडिंग वीडियो