
शहर के कुछ स्थान पर अतिक्रमण हटाने के बाद बंद हुआ अभियान
छतरपुर. छतरपुर शहर में अतिक्रमण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैद्ध प्रशासन की ओर से कुछेक स्थानों में कार्रवाई कर अभियान को बंद कर दिया जाता है और इसके बाद फिर से शहर अतिक्रमण की चपेट में आने से लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। शहर के बाजार व बाजार जाने वाली सड़कों में सड़क तक अतिक्रमण फैला होने से सुबह से लेकर शाम तक लोगों को परेशानी हो रही है।
शहर के बाजारों में अतिक्रमण की समस्या नासूर बनती जा रही है। फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया जाता है, लेकिन प्रशासनिक सख्ती का असर बाजार इलाके में नहीं दिख पाता है। यहां पर कई बाद मौखिक तौर पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई और लोगों को सामान दुकानों के अंदर कराया। लेकिन फुटपाथ पर दुकानें फिर से सजने लगती हैं। यहां प्रतिष्ठानों व दुकानों के बाहर फुटपाथ पर देरशाम तक सामान सजा रहता हैं। इन्हें व्यवस्थित करने की कोई योजना प्रशासन के पास नहीं है। फुटपाथ पर अतिक्रमण के चलते हर रोज जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। यहां पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए प्लान तो बनाया जाता है लेकिन राजनैतिक व व्यापारियों के दबाव के चलते कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। जिसका खामियाजा बाजार जाने वालों को उठाना पड़ रहा है।
बाजार में प्रवेश करना आसान नहीं
शहर के बस स्टैंड व छत्रसाल चौक से चौक बाजार में प्रवेश करना आसान नहीं है। छत्रसाल चौक से पुराना स्टेट बैंक के बाद जाम के हालात हो जाते हैं और फिर पुरानी तहसील के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं। यहां से कोतवाली और चौक बाजार तक जाने में हर समय दो-तीन स्थानों में जाम का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह बस स्टैंड से चौक बाजार तक का रास्ता मुस्किल भरा है, यहां मऊदरवाजा, गणेश मंदिर, गांव की देवी व उसके बाद चौक बाजार तक जांच के हालात रहते हैं। वहीं रामगली बजरिया में दुकानदारों ने आगे सामान रखकर ७ फिट के रास्ते में ३-४ फीट का कर दिया है।
पहले नालियों को पाटा, फिर उसके आगे सजाया सामानदुकानदारों ने पहले नालियों को पाटकर ३ से ५ फीट का चबूतरा बनवाया और फिर उसके आगे दुकान का सामान सजा रहे हैं। ऐसे में सड़क तक सामान रखा होने पर ग्राह सड़क में अपना वाहन खड़ा कर खरीददारी करता है और राहगीरों को परेशानी होती है। इसी तरह पुलिस लाइन के पास से तालाब तक फर्नीचर की दुकानों के बाहर भी १०-१२ फीट आगे तक सामान सजाया गया है। जहां पर रास्ता संकीर्ण हो रहा है और लोगों को परेशानी हो रही है।
इनका कहना है
अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है, कुछ स्थानों में कार्रवाई के बाद बाजार सहित सभी क्षेत्र जांच अतिक्रमण है वहां के लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए हिदायत दी है। इसके बाद जल्द ही फिर से कार्रवाई की जाएगी।माधुरी शर्मा, सीएमओ, नगर पालिका छतरपुर
- फोटो- सीएचपी- १९०२२४-५१- कैप्शन- पुलिस लाइन के पास सड़क तक सजीं फर्जीचर की दुकानें
- फोटो- सीएचपी- १९०२२४-५२/५३- कैप्शन- बाजार रोड में सड़क तक फैलाया अतिक्रमण
Published on:
19 Feb 2024 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
