scriptपूजा में चूक तो बंदरों ने किया हमला, एेसे बची जान | The child falls into the well, monkey terror, Community Health Center | Patrika News
छतरपुर

पूजा में चूक तो बंदरों ने किया हमला, एेसे बची जान

सात वर्षीय बच्ची कुंए में गिरी गंभीर

छतरपुरFeb 17, 2018 / 11:16 am

दीपक राय

saharanpur

monkey attack

छतरपुर/ नौगांव। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिरवारी में भंडारे से प्रसाद लेकर लौट रही एक 7 वर्षीय बच्ची बंदरों के डर से कुंए में गिर कर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। जहां पर हालात गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चिरवारी गांव निवासी राजबहादुर खंगार की सात वर्षीय पुत्री नीलम गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे गांव के तेली बगिया में भंडारे से खाना खाकर सभी बच्चों के साथ प्रसाद लेकर अपने घर लौटकर आई और अपने घर के बाहर खेलने लगी। तभी तीन बंदर आकर नीलम के हाथ से प्रसाद की थैली छुड़ाने लगे। जिससे बच्ची डर गई और वहां से भागी तो घर के पास स्थित कुंए में जा गिरी। कुंए में गिरता देख आस पास के लोगों ने उसके घर पर उसकी मां को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से नीलम को कुंए से बाहर निकाला। इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी गयी। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से नीलम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं गांव के लोगों का कहना है कि यह गांव की पहली घटना नहीं है कई वार ऐसी घटना हो चुकी हैं ग्रामीण वासियों के द्वारा कई बार वन विभाग को सूचना भी दी गयी है। लेकिन अभी तक वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

महिला ने की आत्महत्या

नौगांव। थाना क्षेत्र के अंतर्गत टुडर गांव में एक महिला ने घर के बटवारे को लेकर घर में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनों इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पह़ुंची पुलिस ने शव को फंदे से उताकर पंचनामा तैयार कर पंचनामा के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टुडर गांव निवासी मूला देवी (28) पति सुखलाल ने घर और सामान के बटवारे को लेकर गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर में फंदा बनाकर उसमें झूल गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उताकर पंचनामा तैयार कर पंचनामा के लिए भेज दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Chhatarpur / पूजा में चूक तो बंदरों ने किया हमला, एेसे बची जान

ट्रेंडिंग वीडियो